अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: एनआईटी थाना पुलिस ने आज एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया जो असली डी डी की हू-ब-हू नकली डी डी बनाकर कर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया , ब्रांच एनआईटी से एक करोड़ रूपए कैश कराने वाले 8 आरोपितों को गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पुलिस ने लगभग 47 लाख रूपए, नई ब्रेज़ा कार, फ़र्ज़ी डी.डी बनाने में इस्ते माल की गई मोहर, लेपटॉप व प्रिंटर बरामद किए हैं पुलिस की माने तो आरोपित ने इसी तरह से दिल्ली में एक करोड़ व रोहतक 1.5 करोड़ रूपए के फ्रॉड किया था। पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम ओमकार, जगन सिंह, प्रदीप, संजय, अमित, मधुर, विजय कुमार और गौरव सिंह हैं। मामले में मुख्य आरोपित गौरव निवासी मुखर्जी नगर के गांव धीरपुर, दिल्ली, विजय कुमार निवासी अशोका विहार फेस-2 दिल्ली, मधुर निवासी जिला बागपत के बड़ौत, उत्तरप्रदेश अमित निवासी जिला आगरा, शमशाबाद ,उत्तर प्रदेश, संजय निवासी सेक्टर-16, फरीदाबाद, प्रदीप धवन उर्फ राजू निवासी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेक्टर-3, फरीदाबाद, जगन सिंह एनआईटी का तथा ओमकार बल्लबगढ की सुभाष कॉलोनी, बल्ल्भगढ़ , फरीदाबाद हैं।
उनका कहना हैं कि यूनियन बैंक आफ इंडिया एनआईटी के मैनेजर की शिकायत पर लगातार कार्य करते हुए मामले में सब इंस्पेक्टर नरपत सिंह और सहायक सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने तफ्तीश करते हुए आरोपित ओमकार व जगन सिंह को मामले में गत 15 फरवरी को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था। आरोपित ओमकार को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया तथा आरोपित जगन सिंह को पुलिस रिमांड पर लिया गया पूछताछ के बाद आरोपित जगन सिंह को गत 19 फरवरी को जेल भेजा गया।
तफ्तीश में सामने आया कि गत 17 जनवरी को दिल्ली में स्थित एक कम्पनी ईकेईएन(E.K.E.N) वेयर हाउस एवं लॉजिस्टिक के मालिक आरोपित नम्बर एक ओमकार ने एक करोड़ रुपए की डी.डी. बनबाई, डी.डी. को आरोपित नम्बर-2 जगन सिंह को तथा आरोपित नम्बर-2 जगन सिंह ने आरोपित नम्बर-3 प्रदीप को व्हाट्सएप के माध्यम से आरोपित गौरव के पास भेजी। असली डी.डी.की नकली डी.डी. बनवाने के बाद डी डी बनवाने वाले आरोपित ने कैंसिल करा दिया था। नकली डीडी बनाने वाले आरोपित गौरव (10+2 पढ़ा) ने अपने लैपटॉप और प्रिंटर की मदद से असली डी.डी. के सेम-टू-सेम डी.डी तैयार करके आरोपित मधुर को दे दी। आरोपित मधुर ने डीडी अमित को दे दी। आरोपित अमित ने गत 19 जनवरी को बाटा चौक के पास विजय कुमार और संजय को नकली डी.डी. दे दी ।
उनका कहना हैं कि आरोपित संजय का बिजनेस पार्टनर प्रदीप है। प्रदीप का बिजनेस पार्टनर ओमकार है। ओमकार की वर्कशॉप संजय कॉलोनी में स्थित है ओमकार के खाते में डी.डी. को कैश कराया गया। जिसमें से ओमकार ने तुरंत 85 लाख रुपए जगन के खाते एस.के इंटरप्राइजेज में भेज दिए। आरोपित ओमकार के खाते को पुलिस टीम ने सीज करा दिया था।आरोपित जगन ने अपने खाते से 40 लाख रुपए आरोपित संजय के खाते में तथा 31 लाख रुपए आरोपित प्रदीप के खाते में जिसमे 10 लाख रुपए एक खाते में 4.5 लाख रुपए परिवार के 4 खातो में भेजे। आरोपित जगन ने 4 लाख का कैश चेक दिया जिसे कैश कराकर 1 लाख रुपए जगन को दे दिए और 3 लाख अपने पास रख लिए। आरोपित जगन से पुलिस टीम ने 30 लाख रुपए खाते में जमा कराकर सीज करा दिया गया है। पुलिस टीम ने आरोपित संजय को गत 17 फरवरी को गिरफ्तार किया । आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था, पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित से 80 हजार रुपए नगद बरामद किए गए तथा आरोपित प्रदीप को गत 18 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।
आरोपित को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर गत 21 फरवरी को जेल भेजा गया। आरोपित विजय को आरोपित संजय की निशानदेही पर गत 20 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपित से पूछताछ में 1 लाख रुपए तथा आरोपित अमित को गिरफ्तार किया गया। आरोपित अमित को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपित अमित से 50 हजार रुपए नगद बरामद किए गए।
पूछताछ के बाद आरोपित संजय और विजय को जेल भेजा गया। आरोपित अमित शमशाबाद, आगरा से और आरोपित अमित के फर्द इंसाफ पर आरोपित मधुर को उत्तर प्रदेश के बागपत से गत 23 फरवरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर गत 24 फरवरी को जेल भेजा गया है। आरोपित मधुर के फर्द इंसाफ पर आरोपित गौरव को गत 26 फरवरी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित गौरव को 2 दिन के पुलिस रिमाड पर लिया गया था। जिसे पुनः पुलिस रिमांड लिया गया । आरोपित गौरव से फर्जी डी.डी. बनाने में प्रयोग मोहर ,लैपटॉप प्रिंटर व नई ब्रेजा गाडी बरामद कर लिए गए है। आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। मामले में तफ्तीश जारी है। उक्त मामले में शामिल अन्य आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments