अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद,शनिवार को चलती स्कार्पियों में 23 वर्षीय लड़की का अपहरण करने व गैंगरेप करने के आरोपियों को फरीदाबाद पुलिस 30 घंटे बीत जाने के बाद भी उनके हाथ बिल्कुल खाली हैं, इस प्रकरण में खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी हैं। पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी की मानें तो इस केस में क्राइम ब्रांच की एक टीम गई हुई हैं संभवता वहां से कोई न कोई खबर जरूर लेकर आएगी। वैसे भी इस केस में चार टीमें अलग -अलग एंगल पर कार्य कर रहीं हैं।
एसीपी क्राइम राजेश चेची बतातें हैं कि जिस स्कार्पियों में लड़की का अपहरण व तीन लड़कों के द्वारा सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया हैं उस स्कार्पियों का रंग सफेद हैं और उस पर टेम्परोरी नंबर लिखा हुआ हैं और वह बिल्कुल नई गाडी हैं। उनका कहना हैं कि उस स्कार्पियो गाडी में चार लोग सवार थे जिसमें से तीन लड़कों ने एक -एक करके चलती गाडी में लड़की से बलात्कार किया और वह सभी लड़के देहाती टाइप के लड़के हैं। हालात के मुताबिक यह प्रतीत होता हैं कि किसी जमींदार को जमीनों का हाल में ही मुआवजा पैसा मिला हो और उन पैसों में से नई स्कार्पियो को ख़रीदा हो और उनके लड़कों ने जाएदा उत्साहिक होकर इस वारदात को अंजाम दिया हो। क्राइम ब्रांच की पुलिस इन पहलुओं पर भी कार्य कर रहीं हैं।
उनका कहना हैं कि फरीदाबाद के आस -पास में जहां -जहां स्कार्पियों के शोरूम हैं वहां के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा हैं कि कुछ समय के अंतराल में शोरूम से सफ़ेद रंग की स्कार्पियों को किन -किन लोगों ने ख़रीदा हैं और उसका नंबर एच आर 99 से शुरू हैं । गौरतलब हैं कि बीते शनिवार को ओल्ड फरीदाबाद राजीव गांधी चौक से मात्र 100 मीटर की दूरी पर एक लड़की अपने मोबाइल फोन से बात करती हुई सड़क पर चल रहीं थी के दौरान सफ़ेद रंग की एक नई स्कार्पियो उसके पास आकर रुकी और उसमें सवार चार लड़कों ने उस लड़की का अपहरण कर लिया और उसमें से तीन लड़कों ने उसके साथ एक -एक करके बलात्कार किया के बाद सिकरी गांव में पेट्रोल पम्प के पास लड़की को फैक दिया जहां से पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया। इस बीच में लड़कों ने उसके साथ मारपीट की और उसके पास जो कीमती सामान थे वह भी वे लोग लूट कर ले गए।