Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद में बाला जी केमिस्ट की दुकान पर अवैध रूप से गर्भ पात की दवाई बेचने के जुर्म में गौरव अरेस्ट, सील। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: ओल्ड थाना पुलिस ने बाला जी केमिस्ट की दुकान पर अवैध रूप से गर्भपात की दवाई रखने और ऊंचे दामों में इस दवाई को बेचने के जुर्म में अरेस्ट किया हैं। इस प्रकरण में तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया हैं। जिनके नाम गौरव,शिव कुमार निवासी भारत कॉलोनी व योगेश निवासी राजीव कालोनी , ओल्ड फरीदाबाद हैं। यह मुकदमा  डा. हरीश कुमार , डिप्टी सीएमओ  पीएनडीटी ने ओल्ड फरीदाबाद थाने में दर्ज करवाया हैं। इसमें मुख्य आरोपित गौरव को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया हैं। 

पुलिस की माने तो तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा न. 327 दर्ज किया गया हैं जिसमें भारतीय दंड सहिंता की धारा 336 , 420 , 120 बी, 3, 4 , 5, एमटीपी एक्ट , अंडर सेक्शन 15 ( 2 ), 15 ( 3 ), इंडियन मेडिकल कॉउन्सिल , एक्ट ( 18 ) ड्रग एन्ड कास्मेटिक एक्ट , अंडर सेक्शन ( 26 ) ड्रग प्राइस कण्ट्रोल के तहत ओल्ड फरीदाबाद थाने में दर्ज किया गया हैं। इस मामले बालाजी केमिस्ट की दुकान के संचालक गौरव को अरेस्ट कर लिया हैं। खबर के मुताबिक बाला जी केमिस्टको सील कर दिया गया हैं।       

Related posts

लाकॅडाउन में हरियाणा पुलिस ने 326 मामले दर्ज कर पकड़ा 2179 किलो मादक पदार्थ: डीजीपी  

Ajit Sinha

शराब कारोबारी व उसकी पत्नी को घर में बंद कर रंगदारी मांगने, फायरिंग करके धमकाने वाले दो कुख्यात अपराधी अरेस्ट

Ajit Sinha

फरीदाबाद:आरडब्लूए के प्रधान अब दो साल अधिक अपने पदों पर नहीं रह सकेंगें, विधानसभा में बिल जल्द पेश होगा-देखें वीडियो

Ajit Sinha
error: Content is protected !!