अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: स्वतंत्रता दिवस की 77 वें वर्षगाँठ के पावन अवसर पर ग्रीनफील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद में वहाँ की रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, ग्रीनफील्ड रेजीडेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी ने भव्य आयोजन किया। जिसमें कालोनी के सैंकड़ों निवासियों ने बड़े जोर शोर से भाग लिया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्र गान सभी ने सामुहिक रूप से गाया। राष्ट्रगान के उपरांत सम्पूर्ण कला केंद्र द्वारा कॉलोनी के बच्चों द्वारा देश प्रेम से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । छोटे- छोटे बच्चों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों का अपनी प्रस्तुतियों से मन मोह लिया।
इस खास अवसर पर “अथर्व न्यूज़” के संपादक अजीत सिन्हा व अंकल प्रॉपर्टी कारोबारी आर. पी ग्रोवर ने आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के संयोजक वीरेंद्र भड़ाना को बुके भेंट कर जन्म दिन और सफल आयोजन के लिए बधाई दी, और उनकी लंबी आयु की कामना की। अजीत सिन्हा का कहना हैं कि प्रधान वीरेंद्र भड़ाना द्वारा ख़ास अवसर पर लगातार आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम, जैसे होली उत्सव पर रेन डांस , दीपावली मेला , श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, नए साल का जश्न, स्वतंत्रता दिवस समारोह पर राष्ट्गान, मस्ती एंव मनोरजन से भरे ये सभी कार्यक्रम ग्रीन फील्ड के हजारों परिवारों में एक ऊर्जा और ताजगी प्रदान करती हैं।
कॉलोनी की महिलाओं ने भी महिला शक्ति का प्रदर्शन करते हुए, देशप्रेम के गीतों पर धमाकेदार नृत्य करके सभी की वाहवाही लूटी। सभा में उपस्थित ग्रीन फील्ड परिवार के सदस्यों को अपने संबोधन में एसोसिएशन के प्रधान वीरेन्द्र भड़ाना, जिनका आज के दिन, जन्मदिन भी होता है, उपस्थित जनता को एसोसिएशन के द्वारा उनके हित में किए गए और भविष्य में किए जाने वाले कार्यो के विषय में संक्षेप में अवगत कराया। दर्शकों को बताया गया कि किस प्रकार कुछ लोगों द्वारा कालोनी वासियों के हितों को बलि चढ़ाकर अपनी जेब भरने के षडयंत्र को कोर्ट के माध्यम से रोका गया।
यदि कोर्ट के द्वारा रोक न लगती तो कंपनी की कुछ बची हुई प्रोपर्टी का 3-5 हो चुका होता और जिस प्रकार बिजली के सब स्टेशन की ज़िम्मेदारी जनता पर डाल दी गई है, उसी प्रकार अन्य मूलभूत सुविधाओं को पाने के लिए अपनी जेबों से ही पैसा देना पड़ता। अभी यह तसल्ली है कि इन प्रोपर्टियों के बदले सरकारी संस्थाओं द्वारा हम कॉलोनी में कमियों को दूर करवा सकते हैं। अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी और इसके मैनेजमेंट में शामिल लोगों ने भी यहाँ के निवासियों की समस्याओं को दूर करने में कोई रूचि नहीं दिखाई।
चाहे बिजली हो या पानी, हर समस्या के निदान के लिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा की गई, मेहनत के कारण अब कॉफी सुधार है। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार उपस्थित जनता के समक्ष रखे। सभी उपस्थित लोगों ने भड़ाना को उनके जन्मदिन पर केक कटवा कर लंबे जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments