Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: सरकार ने अवैध कॉलोनियों में मूलभूत सुविधांए उपलब्ध कराने का लिया फैसला, अंतिम तिथि 31 मार्च।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: आमजन को विषयक अवगत करवाया जाता है कि हरियाणा सरकार ने अवैध कॉलोनियों में मूलभूत सुविधांए जैसे (सड़क, बिजली, पानी व सीवर) इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध करवाने के बारे में निर्णय लिया गया है। अवैध कॉलोनियों में मूल भूत सूविधाएं प्रदान करने के लिए ऑनलाईन आवेदन निमन्त्रित किए गए हैं, जिसकी अन्तिम तिथि 31.03.2021 है।

अभी तक जिला फरीदाबाद में किसी भी कॉलोनाईजर/रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने अभी तक आवेदन नहीं किया है। अतः सभी संबंधित को सूचित किया जाता है कि नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा, चण्डीगढ की वैबसाईट www.tcpharyana.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन करें। आवेदन या करते वक्त किसी भी असुविधा के लिए कार्यालय जिला नगर योजनाकार, ईन्फोर्समैन्ट, फरीदाबाद, एस.सी.ओ. – 22, प्रथम तल, एस.आर.एस. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने, सेक्टर-12, फरीदाबाद के दूरभाष नम्बर 0129-4881559 व सुभाष शर्मा, कनिष्ठ अभियंता (9818425157), ओमप्रकाश राघव, कनिष्ठ अभियंता (9312500025), अजरूद्दीन, कनिष्ठ अभियंता (9873056655), अमित, कनिष्ठ अभियंता (7206701768) पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related posts

फरीदाबाद: पूरे देश में एलआईसी अधिकारी बन 242 लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का थाना साइबर क्राइम ने किया पर्दाफाश-अरेस्ट

Ajit Sinha

डॉक्टरों के पर्ची के बिना दवाई बेचने वाले मेडिकल स्टोर के मालिकों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई: डीसी यशपाल यादव  

Ajit Sinha

फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कॉलोनी में सड़कें यूआईसी कंपनी बनाएगी या सांसद निधि कोष से बनाई जाएगी, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!