Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

फरीदाबाद: थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये सरकार रहेगी हर प्रकार से मददगार – सीमा त्रिखा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: गिफ़्ट – ग्लोबली इंटीग्रेटिड फॉउंडेशन फ़ॉर थैलेसीमिया द्वारा सप्पोर्टिड थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये रक्त्त की होने वाली कमी को पूरा करने के लिये आज दयाल नगर, फरीदाबाद में भगत सिंह युवा दल, सुदर्शन वाहिनी व बजरंग दल के सयुंक्त तत्वावधान में एक रक्त्तदान शिविर आयोजित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका भगत सिंह युवा संघ के संस्थापक- सौरभ उपाध्याय, मनीष राय, कार्यकर्ता – अनिल यादव, नितेश भाघेल, राजन,आकाश शर्मा,विशाल राय व नंद किशोर,एवं सुदर्शन वाहिनी के ज़िला अध्यक्ष जितेश गेरा व बजरंग दल के ज़िला सयोंजक जीत वशिष्ठ की रही।  रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली से क्लब की प्रेसिडेंट राखी गोयल व रोट्रेक्ट क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली से क्लब की सचिव मृदु चावला व सयुंक्त सचिव मृणाल चावला ने शिविर के संचालन में अपना पूर्ण सहयोग दिया।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बड़खल विधान सभा से विधायिका श्रीमति सीमा त्रिखा ने शिरकत की।  गिफ़्ट के अध्यक्ष मदन चावला ने सम्मानीय विधयिका को फॉउंडेशन की गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त रूप से जानकारी दी। विधायिका  ने रक्त्तदाताओं का हौसला बढ़ाया, और मदन चावला को यह बताया कि वो एक तरफ तो जहाँ एक सुनियोजित, सरंचित व संगठित प्रणाली के तहत सरकार व प्रशासन की ओर से थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये ज़रूरी सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिये कटिबद्ध हैं, वहीं दूसरी तरफ वो थैलेसीमिया  संस्थाओं के लिये भी थैलेसीमिक बच्चों की ज़िम्मेदारी निर्धारित  करेंगी ताकि ज़रूरतमन्द बच्चों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आये। आज के शिविर में कुछ थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे भी अपने अभिभावकों सहित आये।  उनसे विस्तारपूर्वक बात करने के बाद मदन चावला ने उन्हें यह सलाह दी कि वो किसी अच्छे रक्त्तविकार विशेषज्ञ डॉक्टर से अपना पूरा चैकअप करवायें, और डॉक्टर जो भी टैस्ट्स व दवाईयाँ लिख कर देंगे उसका पूरा खर्चा गिफ़्ट फॉउंडेशन वहन करेगी।  उल्लेखनीय है कि फोर्टिस मैमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, इंद्रप्रस्थ अपोलो जैसे कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के अस्पतालों से जुड़े बेहद योग्य व अनुभवी डॉक्टर गिफ़्ट फॉउंडेशन के

बच्चों को पूर्णतया निशुल्क परामर्श देते हैं।

रक्त्तदाताओं की ओर से दिया गया रक्त्त रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद द्वारा एकत्रित किया गया।  मदन चावला ने कहा कि वो इस तथ्य को खासतौर पर बार बार हाईलाइट करना उचित समझते हैं कि रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद ना केवल थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को निशुल्क रक्त्त उपलब्ध करता है बल्कि रोटरी ट्रांसफ्यूज़न सेंटर में इन बच्चों के लिये मुफ़्त ब्लड ट्रांसफ्यूज़न की भी सुविधा देता है।  फरीदाबाद में स्थापित रोटरी का यह ट्रांसफ्यूज़न सेंटर एक उच्चतर स्तर का संस्थान है जिसमें थैलेसीमिक बच्चों के केयर का पूरा ध्यान रखा जाता है। शिविर के आयोजन के लिये थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों व उनके अभिभावकों की तरफ से गिफ़्ट के प्रधान मदन चावला, पूजा गोयल, भारत चोपड़ा, कृष्ण भाटी, पूजा जैन बंसल व बृजेश चावला ने सभी रक्त्तदाताओं, आयोजकों व सहयोगी संस्थाओं का आभार प्रकट करते हुवे अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि फॉउंडेशन निष्काम सेवा में इसी प्रकार जुटी रहेगी।

Related posts

फरीदाबाद: जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने रद्द की फाइनल सेमेस्टर परीक्षाएं

Ajit Sinha

फरीदाबाद : उफनती नहर में नाबालिग बच्चों के खतरनाक स्टंट व नादान बच्चे 20 फुट उपर से लगा रहे हैं मौत की छला।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : एन.आई.टी स्थित दशहरा मैदान में सिद्धपीठ हनुमान मंदिर द्वारा भरत मिलाप का आयोजन बड़ी धूम- धाम से किया गया

Ajit Sinha
error: Content is protected !!