अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कॉलोनी के एक बिल्डर का कहना हैं कि उसने कानूनी नियमों को ठेंगा दिखा कर जरुरत से कहीं जाएदा एरिया अवैध रूप से बना लिए हैं और उन निर्माणों को ग्राहकों को धोखे में रख कर बेच दिया हैं जिसे जो करना हैं वह कर लें। यह कहना हैं बिल्डर दीपक गुप्ता का। दरअसल में यह शिकायत कांग्रेस के पूर्व युवा नेता विकास कोठारी ने की थी।
विकास कोठारी ने ग्रीन फील्ड कालोनी के प्लाट नंबर – 372 पर नक्सा से कहीं जाएदा निर्माण कर लिए हैं जिसमें चौथी मंजिलों पर तक़रीबन पूरा का पूरा एरिया कवर कर लिया हैं जोकि कानूनी तौर पर गलत हैं। यह तो सरेआम फ्लैट के खरीददारों के साथ धोखा हैं। इस मामले में बिल्डर दीपक गुप्ता का कहना हैं कि ग्रीन फील्ड कालोनी में प्लाट नंबर -372 उन्हीं का हैं उन्होनें जरुरत से जाएदा एरिया कवर कर लिया हूँ और उन सभी फ्लैटों में पेंट का कार्य तक़रीबन पुरे हो चुके हैं और जल्द ही वह अपने ग्राहकों को इन फ्लैटों के पोजीशन दे देंगें। इस बीच जिसे भी जो करना हैं वह बेशक कर लें। इसके अलावा 2293 में डबल यूनिट , 2028 ए व 2028 बी में जरुरत से कहीं जाएदा निर्माण किए जा रहे हैं। इन फ्लैटों के नक्से अबिलम्ब रद्द कर दिए जाए और अवैध रूप से बने निर्माणों को तोड़ दिया जाए। इस मामले में डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार का कहना हैं कि इस महीने के अंत में और अगले महीने की शुरुआत में अवैध निर्माण कर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई अवश्य कर दी जाएगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments