अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड कॉलोनी के गेट 21 के नजदीक मंगलवार की रात को उस समय हंगामा मच गया जब एक स्कूटी सवार लड़का चिल्लाते हुए कहा गार्ड अंकल गार्ड अंकल मुझे बचा लो, इतने ही देर में सड़क के ऊपर टहल रहे वीरेंद्र उर्फ़ बिंदे भड़ाना दिख गए तो उसने बिंदे अंकल बिंदे अंकल ये लड़का मुझे भगा कर ले जा रहा हैं , मुझे बचा लो, ये सुनते ही सुरक्षा गार्ड और ग्रीन फील्ड रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना हरकत में आ गए और स्कूटी के पीछे सीट पर बैठे लड़के को दबोच लिया, और स्कूटी चला रहे लड़के को बचा लिया। और उस लड़के को ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी के पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में चौकी इंचार्ज नरेश कुमार का कहना हैं कि इस मामले में पीड़ित पक्ष ने कोई शिकायत नहीं दी, और मुकदमा दर्ज करवाने से मना कर दिया। इस कारण से आरोपित को छोड़ना पड़ा।
प्रधान वीरेंद्र भड़ाना का कहना हैं कि मंगलवार की रात लगभग साढ़े 9 बजे सड़क के ऊपर वह टहल रहे थे,और सुरक्षा गार्ड गेट नंबर-21 पर तैनात खड़ा था, उस दौरान एक स्कूटी पर दो लड़के बैठे थे ,जो आए, उसमें से एक लड़का जो स्कूटी चला रहा था, उसने सबसे पहले सुरक्षा गार्ड को बोला गार्ड अंकल गार्ड अंकल मुझे बचा लो,जब उस लड़के ने उन्हें देखा तो वह लड़का कहने लगा बिंदे अंकल बिंदे अंकल मुझे बचा लो, वह घबराए हुए अंदाज में बच्चे की आवाजें सुन कर एक दम से चौक गए, और वह और सुरक्षा गार्ड तुरत हरकत में आ गए, और स्कूटी के पिछले सीट पर बैठे दूसरे लड़के को पकड़ लिया। पूछने पर स्कूटी चला रहे लड़के ने उन्हें कहा कि वह सुनील अहलावत, अधिवक्ता का बेटा और वह ग्रीन फील्ड कॉलोनी,फरीदाबाद रहता हैं। वह बारहवीं क्लास का छात्र हैं,उसका एग्जाम अभी होना हैं। इसी के संबंध में अपने स्कूटी से जेएमडी मार्किट की दुकान से कोई सामान लेने के लिए जा रहा था , जैसे ही वह गेट नंबर -4 के पास पहुंचा तो यह लड़का इस के स्कूटी पर पीछे सीट पर बैठ गया,और पीछे से पिस्तौल नुमा चीज बता कर जोर से सटा दिया, उसे कह ने लगा की जैसा कहता हूँ वैसा कर, और उसे स्कूटी चलाने के लिए कहा,पहले ग्रीन फील्ड की टी पॉइंट तक ले गया , इसके बाद वह गुरुकुल की तरफ ले जाने लगा , इतनी देर में उस लड़के गेट नंबर 21 पर तैनात सुरक्षा गार्ड दिख गया, और लड़के ने अचनाक से स्कूटी सुरक्षा गार्ड के पास मोड़ कर ले गया, इतनी देर में उसे मैं दिख गया और उसने विंदे अंकल विंदे कह के जोर जोर से आवाजें लगाने लगा, वह बच्चे की आवाजें सुन उसके पास पहुंच गए, बच्चे की बातें सुनने के बाद, उन्होनें ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी के इंचार्ज नरेश कुमार को सूचित किया तो वह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, और पीड़ित बच्चे की बातें सुनने के बाद दूसरे लड़के को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी में ले आए। पीड़ित बच्चे के पिता सुनील अहलावत का कहना हैं कि उनका बेटा कहने लगा की वह कोई कार्रवाई नहीं करवाना चाहता हैं, अभी उसका एग्जाम होना हैं, उसे टेंशन नहीं चाहिए। इस लिए उन्होनें कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी, और आरोपित लड़के को पुलिस से छुड़वा दिया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments