अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन जल्द ही ग्रीन फील्ड कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड लगाने जा रही हैं, क्यूंकि बीते कई महीनों से ये मंथन गंभीरता के साथ चल रही थी , कि ग्रीन फील्ड में रहने वाले लगभग 30 निवासियों की सुरक्षा कैसे हो, अब इसे अंतिम रूप देने से पहले ग्रीन फील्ड रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य मुलाकात की, इससे पहले वह एनआईटी डीसीपी नरेंद्र कादियान से भी मिल चुके हैं, और इस दिशा में पुलिस के दोनों बड़े अधिकारियों ने उन्हें आगे बढ़ने को कहा हैं, और इस काम के लिए पुलिस प्रशासन का उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा।
प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने कहा कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था न होने की वजह से आए दिन कोई न कोई अप्रिय घटना घटित होती ही रहती है पिछले दिनों एक तेज रफ्तार ट्रक ने ग्रीन फील्ड कॉलोनी के एक मासूम बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी थी जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए व पुलिस की सलाह पर ग्रीनफील्ड रेसिडेंट वेलफेयर सोसायटी कॉलोनी मे सुरक्षा व्यवस्था लागू करने जा रही है। कल जीआरडब्लुए सदसयगण,इसी मुहिम के तहत पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य से मिले ।उन्होंने आरडब्ल्यूए की इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि आजकल तो छोटी सी छोटी कालोनियों में आरडब्ल्यूए सिक्योरिटी लगाती है, आपकी तो बहुत बड़ी कॉलोनी है और हो सके तो कॉलोनी में 2 और 3 लेयर सिक्योरिटी सिस्टम लागू करे और साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि आप कॉलोनी में घूम रहे फेरीवालों की पहचान कर पुलिस को सूची बनाकर दे, और पुलिस उनका सत्यापन कर पुष्टि करेगी। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं और यह आश्वासन भी दिया है कि इस मुहिम में पुलिस आपका सहयोग भी करेगी ।सभी मौजूदा आरडब्ल्यूए मेंबर्स ने उनका धन्यवाद किया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments