अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड कॉलोनी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने क्रिसमस दिवस के पावन अवसर पर आज शनिवार को “यूनिक फैशन हाऊस”‘ का रिबन काट कर का उद्घाटन किया। इससे पहले यूनिक फैशन हाउस के चेयरमैन कमल झा ने ग्रीन फील्ड आरडब्ल्यूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना को पहुंचने पर बुके भेंट कर स्वागत किया। दो दिवसीय क्रिसमस दिवस पर आए अथितियों और ग्राहकों को नाश्ता और शाम को खांने का इंतजाम किया गया हैं। इस पावन अवसर पर इस फैशन हाउस में ग्रीन फील्ड और आसपास की सोसायटी की रहने वाली महिलाएं यहां पर जमकर कर ख़रीदारी शुरू कर दी हैं।
प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने उपस्थित को लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रीन फील्ड कालोनी की प्लाट न. 3009 के बेसमेंट में “यूनिक फैशन हाउस” जो खोला गया है, इस तरह का शो -रूम पूरे ग्रीन फील्ड के आसपास के पूरे इलाके में नहीं हैं। जो महिलाएं से संबंधित कलेक्शन जो यहां दिखाई दे रहा हैं, इस के लिए ग्रीन फील्ड की महिलाओं को खरीदारी के लिए मॉल और दिल्ली की बाजारों में जाना पड़ता था। अब यहां की महिलाओं को अच्छे कपडे के खरीदने के लिए यहां से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान उनके साथ ग्रीन फील्ड आरडब्ल्यूए के महासचिव वी के टंडन, नूतन शर्मा, ओ पी वर्मा, सागर चौहान, जगदीप मझेठिया, जे. एन. खान, अनिर्बान गुहा के अलावा कई लोग मौजूद थे।
वहीँ, “यूनिक फैशन हाउस” के चेयरमैन कमल झा ने “अथर्व न्यूज़” (Atharv News) से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि उनके यहां साडी, लहंगा , सूट, सॉल के अलावा महिलाएं से संबंधित आदि कपड़े हैं, जो बेहतरीन क़्वालिटी के कपडे हैं,जिनके रेट्स 400 रूपए से लेकर 30000 रूपए तक के रेंज हैं, उनके शो रूम जो भी कपड़े हैं उनके रेट्स जो हैं वह सब होलसेल रेट्स पर हैं। इस लिए अच्छे- अच्छे कपडे पहनने के शौकीन महिलाओं अब दिल्ली और मॉल में बिल्कुल नहीं जाना पड़ेगा। उन्होनें कहा कि 13 जनवरी को लोहड़ी वाले दिन 21 लक्की ड्रॉ निकाली जाएगी, इस लक्की निकलने पर आम ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा।
उधर , खरीदारी करने आई डा. मीनाक्षी पाहुजा व डा. सुप्रिया पाहुजा जोकि दोनों आपस में सगी बहनें हैं ने कहा कि जब वह दोनों बहनें यूनिक फैशन हाउस में खरीदारी के लिए पहुंची तो वहां की सजावट देख कर हैरान रह गई, जब कपड़े देखने शुरू किए तो उसकी क़्वालिटी उन्हें बहुत ज्यादा पसंद आई। अब वह लोग लहंगा , साड़ी व सूट खरीदने के लिए दिल्ली कभी नहीं जाएंगी, अब यहीं से वह लोग लेडीज कपडे ख़रीदा करेंगी। यहां काफी शानदार क़्वालिटी के कपड़े रेट्स भी होलसेल रेट्स की हैं , ऐसे में अपने कार में पेट्रोल खर्च और समय बर्बाद करके दिल्ली क्यों जाए अब यही से वह लोग हमेशा लहंगे, सूट व साड़ियों की खरीदारी करूंगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments