Athrav – Online News Portal
गुडगाँव फरीदाबाद

फरीदाबाद-गुरुग्राम प्रशासन ने आज आवश्यक वस्तुओं के रेट निर्धारित किए हैं जिनमें काफी फर्क -पढ़ें

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:उपायुक्त यशपाल ने जिला में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों के अनुसार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किए गए दैनिक उपभोग की वस्तुओं रेट निर्धारित किए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार दैनिक उपभोग की वस्तुओं के रेटों से यदि कोई दुकानदार आदेशों की उलंघना करता पाया गया जाता उसके विरुद्ध वस्तु अधिनियम 1965 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला उपायुक्त ने की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार चावल परमल ₹34 रुपये प्रति किलो, गेहूं ₹20 रुपये प्रति किलो, आटा गेहूं ₹24 रुपये प्रति किलो, चने की दाल ₹80 रुपये प्रति किलो, मूंग की दाल ₹110 रुपये प्रति किलो, उड़द की दाल ₹110 रुपये प्रति किलो अरहर की दाल ₹115 रुपये प्रति किलो, मसूर साबुत ₹85 प्रति किलो, चीनी 40 रुपये प्रति किलो के रेट निर्धारित किए गए हैं।

इसी प्रकार ग्राउंडनट आयल ₹150 रुपये प्रति किलो, सरसों का तेल ₹166 रुपये प्रति किलो, वनस्पति तेल ₹135 रुपये किलो, चाय खुली  ₹250  रुपये प्रति किलो, सोयाबीन तेल ₹160 रुपये प्रति किलो, प्लम आयल ₹135 रुपये प्रति किलो के रेट निर्धारित किए गए हैं।उन्होंने आगे बताया कि आलू 15 रुपये प्रति किलो, टमाटर ₹15 रुपये प्रति किलो प्याज ₹20 रुपये प्रति किलो नमक ₹20 रुपयेप्रति किलो गुड ₹40 रुपये प्रति किलो, दूध ₹57 रुपये प्रति किलो और सूरजमुखी का तेल ₹185 रुपये प्रति किलो निर्धारित किया गया है। उपायुक्त यशपाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई दुकानदार उपभोक्ता से सरकार द्वारा जारी रेटों से अधिक दर पर रेट लेता है तो इस संबंध में सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी फरीदाबाद के मोबाइल नंबर राशि 79883- 62 882 पर तथा वजन में हेराफेरी करने पर निरीक्षक माप विज्ञान फरीदाबाद के मोबाइल नंबर 98122 70124 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

गुरुग्राम
गुरुग्राम: गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने जिला गुरुग्राम में आवश्यक वस्तुओं की बिक्री के दाम निर्धारित करते हुए दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि वे एमआरपी से अधिक अथवा निर्धारित रेट से अधिक कीमत पर सामान की बिक्री ना करें। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई व वितरण को सुचारू रूप से चलाने तथा कीमतों में  असामान्य बढ़ोतरी की रोकथाम के लिए ये आदेश जारी किए गए हैं।

जारी आदेशों में उपायुक्त ने होलसेल डीलरो व किरयाना एसोसिएशन सहित सभी दुकानदारों को आवश्यक वस्तुओं की रेट की सूची अपनी दुकान पर सार्वजनिक रूप से चस्पा करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई दुकानदार इन आदेशों की अवहेलना करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 व पीसीआर के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यदि किसी उपभोक्ता से निर्धारित राशि से अधिक कीमत वसूली जाती है तो इसकी जानकारी जिला खाद्य एवं पर्ति नियंत्रक गुरुग्राम के कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर-9999097004 तथा कोविड हेल्पलाइन नंबर 1950 पर दी जा सकती है।

खाद्य वस्तुओं का नाम – निर्धारित रेट (प्रति किलोग्राम/ लीटर)

चावल ₹35, गेहूं ₹20, गेहूं का आटा ₹24, चना दाल ₹80, मूंग साबुत ₹110, उड़द दाल ₹120, तूर या अरहर दाल ₹120 ,मसूर साबुत ₹90, चीनी ₹38, मूंगफली तेल ₹195, सोयाबीन तेल ₹160 ,सरसों का तेल ₹175, सनफ्लावर ऑयल ₹195 ,वनस्पति घी ₹140, पाल्म ऑयल ₹130, खुली चाय ₹280,  नमक ₹19  तथा गुड़ ₹45 निर्धारित किया गया है।

Related posts

Delhi Solar Eclipse 2020: दिल्ली-NCR में दिखा सूर्य ग्रहण का अदभुत नजारा, देखें तस्वीरें

Ajit Sinha

खोरी गांव के लोगों के आंखों से निकलते आंसू,जुंबा से निकलती चीख, उनके संदेश को पीएम तक पहुंचाने का कार्य सांसद सुशील गुप्ता ने किया।     

Ajit Sinha

नकाबपोश तीन बदमाशों ने टैक्सी चालक पर ताबड़तोड़ गोली चला कर मौत के घाट उतार दिया,13 गोलियां लगने की खबर हैं।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x