फरीदाबाद : बीती रात हरिया गैंग के सरगना हरिया पलवल के हसनपुर थाना में आत्म समर्पण किए जाने की खबर मिली हैं। इस मामले में सही जानकारी हेतु पलवल के एसएसपी सुलोचना गजराज से मोबाइल फोन पर कई बार संपर्क किया गया पर उन्होनें अपना फोन एक बार भी नहीं उठाया। खबर यह भी हैं कि पलवल पुलिस ने कुख्यात बदमाश हरिया को गिरफ्तार किया हैं पर यह बताने के लिए पलवल पुलिस के पास वक़्त नहीं हैं।
इस दौरान हरिया गैंग के सदस्यों की नजर पुलिस टीम के ऊपर पड़ गई और हरिया व उसके तीनों साथियों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी तक़रीबन 40 राउंड गोलियां चलाई। इस दौरान पुलिस की गोली से हरिया गैंग के एक साथी अरुण निवासी भैसावली मारा गया। इस बीच हरिया व उसका दो साथी रात के अंधेरे का फायदा उठा कर , खेतों के रास्ते भागने में सफल हो गए । इस बेहतरीन कार्य के लिए आज पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लो ने आज अपने सेक्टर -21 सी कार्यालय में तिगांव थाना के एसएचओ व सेक्टर -65 क्राइम ब्रांच के प्रभारी वरुण दहिया व उनकी टीमों को नगद ईनाम एंव प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस ने उसके ब्रेजा कार से भारी संख्या में हथियार व गोलियां बरामद किए हैं।