अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: स्वतंत्रता दिवस समारोह को उत्साह व गौरवपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से आज सेक्टर -12 स्थित खेल परिसर में मार्च पास्ट व देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई । उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने इस मौके पर ध्वजारोहण किया व टुकड़ियों की सलामी ली। उपायुक्त ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि वह पहले युद्ध स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पित करेंगे। उसके बाद प्रातः 8:58 पर खेल परिसर में ध्वजारोहण करगे। उपायुक्त ने बताया कि आज फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल में स्कूली बच्चों व प्रशासन ने काफी मेहनत करके अपनी प्रस्तुति तैयार की है ।
उपायुक्त ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में 25 विद्यालयों के लगभग 1500 छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी शो, लगभग एक दर्जन टुकड़ियों द्वारा परेड की जाएगी। परेड कमांडर एसीपी अमन यादव होंगे। इसी तरह हरियाणा पुलिस टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई सत्य नारायण, हरियाणा पुलिस महिला का नेतृत्व एएसआई नीतू ,हरियाणा पुलिस महिला का नेतृत्व एसआई सीमा ,होमगार्ड का नेतृत्व एसआई राज सिंह, एन सी सी आर्मी सीनियर बॉयज का नेतृत्व सत्यम त्यागी,एन सी सी नेवल सीनियर का नेतृत्व देवांशु त्यागी, एन सी सी नेवल सीनियर गर्ल्स का नेतृत्व कोमल गेरा,एन सी सी नेवल जूनियर का नेतृत्व मानसी राघव ,स्काउट ट्रूप का नेतृत्व विकास, गाइड कंपनी का नेतृत्व पिंकी कश्यप द्वारा किया जाएगा इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सराय ख्वाजा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा देश भक्ति गीत -सुनो गौर से दुनिया वालों ,मॉडल स्कूल सेक्टर 46 द्वारा देशभक्ति गीत -ए वतन मेरे वतन तू आबाद रहे, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर 5 के द्वारा हरियाणवी गीत -देशा में देश भारत भारत में हरियाणा,
डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 28 द्वारा देश भक्ति सॉन्ग- मोहे मोहे तू रंग दे बसंती, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद द्वारा देशभक्ति गीत- दुल्हन चली पहन चली, होली चाइल्ड सेक्टर-29 स्कूल द्वारा हरियाणवी सॉन्ग- छोरा मैं हरियाणे का जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इसी कड़ी में बड़खल उपमंडल क्षेत्र में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल की गयी। बड़खल क्षेत्र में यशवंत सिंह तहसीलदार ने आज परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि लगभग 800 बच्चों द्वारा पीटी ,डंबल का प्रदर्शन किया जाएगा। बड़खल उपमंडल अधिकारी अजय चोपड़ा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ फरीदाबाद के एसडीएम सतबीर मान ,नगराधीश ब ली ना, जिला शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र वर्मा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी गण मौजूद थे।