अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बीती रात स्वास्थ्य , पुलिस विभाग व मदर डेरी के अधिकारीयों ने संयुक्त रूप से सीकरी गांव के एक गोदाम में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया जहां सरसों तेल के डब्बों में धारा ब्रांड सहित 13 ब्रांडों के लेबल चिपका कर दिल्ली एनसीआर के बाजारों में महंगें दामों में बेचा जा रहा था, स्वास्थ्य अधिकारी की मानें तो मौके से करीब 1000 लीटर सरसों तेलों के डब्बों को पुलिस के हवाले कर दिया और उन्होनें 11 सरसों तेलों के नमूने लिए हैं।
स्वास्थ्य अधिकारी पृथ्वी सिंह का कहना हैं कि मदर डेरी वालों को सूचना मिली थी कि सरसों तेल के डब्बें जो धारा ब्रांड की हैं जो बाजारों के दुकानों में बिकती हैं वह मदर डेरी वालों की ब्रांड हैं। उनका कहना हैं कि उनके स्टाफों को सूचना मिली थी कि धारा ब्रांड की तेल दिल्ली एनसीआर के बाजारों में कंपनी से भी सस्ते दामों में बिक रहा हैं जिस पर उन्होनें अपने स्तर पर छानबीन करते हुए सिकरी गांव में स्थित शिव शक्ति इंटरप्राइजेज में पहुंचे और जब वह यहां आकर देखा कि बड़े पैमानें पर नकली तेलों के डब्बों पर असली धारा का लेबल गया जा रहा हैं जिस पर उपस्थित मदर डेरी के स्टाफों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया और उन्हें भी मौके पर बुला लिया।
उनका कहना हैं कि पुलिस व स्वंय भी तुरंत मौके पर पहुंच गए और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी के दौरान मौके से तक़रीबन 13 ब्रांडों के तैयार सरसों तेलों के डब्बें मिले हैं जिसकी संख्या तक़रीबन 1000 लीटर से अधिक हैं जिसका उन्होनें सैम्पल ले लिए हैं। उनका कहना हैं कि मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शख्स को पकड़ लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, नकली तेलों के डब्बों के ऊपर लगे असली लेबल वाले तक़रीबन सामानों को बरामद कर लिया हैं।