अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. जी अनुपमा ने आज शुक्रवार को वीसी के जरिये कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं डीसी विक्रम सिंह ने आम जनता से आह्वान किया है कि आमजन घबराएं नहीं और सचेत रहें कि यदि किसी भी प्रकार के लक्षण नजर आएं तो तुरंत टेस्टिंग कराएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सहित अन्य विभाग अलर्ट मोड़ में रहें और स्वास्थ्य केंद्रों में फ्लू कॉर्नर अवश्य स्थापित करें। उन्होंने जिला में कोरोना को लेकर की गई व्यवस्थाओं बारे अधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा भी की।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। लेकिन कोविड जैसी वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए हर कठिन से कठिन परिस्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने जिला में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए की गई मेडिकल सुविधाओं सहित अन्य सम्बंधित व्यवस्थाओं की जानकारी भी बारीकी से ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। डीसी विक्रम सिंह ने बैठक में टेस्टिंग व सैंपलिंग सुविधा, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्य, संभावित मरीजों की पहचान और उनकी सैंपलिंग, अस्पताल में एंबुलेंस सेवा, कॉल सेंटर के माध्यम से दी जा रही जानकारियां, चिह्नित किए गए कोविड अस्पताल में मेडिकल उपकरण व सुविधाएं आदि के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग को सेंपलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
डीसी ने कहा कि कोरोना की रोकथाम को किए गए प्रबंधों के मद्देनजर आगामी 10 व 11 को जिला में मॉक ड्रिल होगी। जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन बारे व्यवस्था देखी जाएगी।
*स्वास्थ्य कर्मियों को प्रीकॉशन डोज लगवानी अनिवार्य :*
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने लोगों को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रीकॉशन डोज लगाने वाले व्यक्तियों को नि:शुल्क सप्लीमेंट दिए जाने की बात कही है ताकि नागरिकों को कोविड से बचाने के साथ-साथ संक्रमण को रोका जा सके। राज्य में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द से जल्द प्रीकॉशन डोज लगाई जाएगी और वैक्सीन आने के बाद इन सभी कर्मियों को 7 दिन के भीतर यह डोज लगवानी अनिवार्य की गई है।
*ये रहे मौजूद :*
बैठक में एडीसी अपराजिता, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ शिखा, ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ गौरव अन्तिल, डीडीपीओ राकेश मोर, डीआरओ बिजेन्द्र राणा, सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता, कोविड नोडल अधिकारी कम एसएमओ डॉक्टर राम भगत सिंह, डीआईपीआरओ राकेश सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।