अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : टाउन पार्क सेक्टर -12 में आज प्रात: 6 बजे पुलिस कमिश्नर डा. हनीफ कुरैशी के देख रेख में राहगीरी कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें शहर के कई सामाजिक संगठनों के सैकड़ों लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में ट्रैफिक ताऊ ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने एंव अरावली को बचानें हेतु उपस्थित लोगों को जागरूक किया।
पुलिस कमिश्नर डा. हनीफ कुरैशी की मानें तो आज प्रात: 6 टाउन पार्क में आयोजित कार्यक्रम राहगीरी में योग, डांस, बॉक्सिंग , नाटक, साइकिलिंग व जादू शो भी दिखाया गया इस कार्यक्रम का लुप्त सैकड़ों बच्चों एंव महिलाओं ने जमकर उठाया और पूरे मस्ती के साथ झूमते हुए नजर आए। इस सुनहरें अवसर पर ट्रैफिक ताऊ ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे जानकारी दी और साथ में अरावली को बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नर डा. हनीफ कुरैशी , डीसीपी सेंट्रल भूपेंद्र सिंह , एसीपी आत्मा राम , सेंट्रल थानें के एसएचओ राजदीप मोर के अलावा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।