अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :ऑटो को आगे करने के लिए कहा तो चालकों ने फोड़ा पुलिसकर्मी का पत्थर मारकर सिर फोड़ दिया और जबरदस्त की पिटाई। घायल पुलिसकर्मी को सविल अस्पताल में दाखिल कराया गया ।जहाँ इलाज करवाने के बाद डॉक्टरों ने घायल पुलिसकर्मी को छुट्टी दे दी है। वहीँ पुलिस ने आरोपी चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश भी शुरू कर दी है।
सिर पर बंधी पट्टी हां और मुंह पर काफी चोट के निशान यह हरियाणा पुलिस के जवान राजपाल के हैं। जिसकी ड्यूटी इन दिनों बल्लभगढ़ के रेस्ट हाउस के बाहर लगी हुई है। कि रेस्ट हाउस के बाहर दर्जनों ऑटो चालक सवारियों को लेने के लिए खड़े रहते हैं। यातायात में बाधा बन रहे दो ऑटो चालकों को हरियाणा पुलिस के जवान राजपाल ने आगे जाने के लिए कहा तो पहले दोनों ने मिलकर राजपाल की लात-घूंसों से खूब पिटाई की तथा बाद में उसके सिर में ईंट मारकर उसे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। हमला करने के बाद दोनों ऑटो चालक अपने ऑटो लेकर मौके से फरार हो गए। घायल पुलिसकर्मी राजपाल की मानें तो उसकी ड्यूटी बल्लभगढ़ रेस्ट हाउस के बाहर राजा नाहर सिंह गेट पर लगी हुई थी। दो ऑटो चालक यातायात में बाधा बन रहे थे जिन्हें उसने आगे हो जाने के लिए कहा तो उन्होंने पहले लात घूसों से उसकी पिटाई की तथा बाद में उसके सिर में ईंट मारकर दोनों फरार हो गए। वहीँ सिटी थाने के एसएचओ योगविन्दर सिंह की मानें तो हरयाणा पुलिस के जवान राजपाल पर दो ऑटो चालकों ने हमला कर दिया था| दोनों की पहचान कर ली गई है तथा उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है| जल्द दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा