अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : हरियाणा के उद्योग व पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने तीन महीने पूर्व में वार्ड नंबर -28 के बुढ़ैना गॉंव में जिस सीवर लाइन डालने का शिलान्यास किया था उस सीवर लाइन का कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया । जिससे वहां के लोगों में खासा नाराजगी देखने को मिल रहा हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि जो सीवर लाइन डालने हेतु पाइप रखा गया हैं उसे बच्चों ने तोडना शुरू कर दिया हैं। इस नुक्सान के लिए जिम्मेदार विधायक व हरियाणा के उद्योग व पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल व वार्ड -28 के पार्षद नरेश नंबरदार होंगें।
बुढ़ैना गांव निवासी बाबूराम व रंजीत भाटी,जगराम नंबरदार,कालूराम,बिजेंद्र, भरत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 20 अगस्त -2017 को फरीदाबाद के विधायक व हरियाणा के उद्योग व पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने उनके गांव में सीवर लाइन, इंटरलॉकिंग टाइल्स, शमशान घाट की चार दीवारी व पांच नए टूयूबवैलों के कार्यों का शिलान्यांस किया था। इस बात को तीन महीनें बीत चुके हैं वावजूद इसके वहां सीवर लाइन डालने का कार्य शुरू नहीं किया गया। उनका कहना हैं कि ग्रामीणों ने इस बात की शिकायतें कई -कई बार वार्ड -28 के पार्षद नरेश नंबरदार व फरीदाबाद के विधायक एंव हरियाणा के उद्योग व पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल से की गई वावजूद इसके अब तक सीवर लाइन डालने का कार्य शुरू नहीं किया गया।
जब भी इन लोगों से यह कार्य कब शुरू होगा के बारे में पूछतें हैं तो वें लोग हमेशा यहीं कह देते हैं कि एक -दो दिनों में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे -ऐसे करते हुए तीन महीने बीते गए पर कार्य किस तारीख से शुरू होगा उसका ठोस जवाव नहीं दिया गया। उन लोगों का कहना हैं कि मंदिर के पास जो पाइप लाइन काफी तादाद में पड़े हुए हैं अब उन पाइप लाइनों को वहां के बच्चे खेल -खेल कर ,अब तोड़ने लगे हैं इस नुकसान का जिम्मेदार उद्योग व पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल होंगें। उनका कहना हैं कि इस कार्य को न कराने की वजह से ग्रामीणों में उद्योग व पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल के बातों पर भरोसा न करना उनकी मजबूरी हो गई हैं।
इस संदर्भ में उद्योग व पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल से उनका पक्ष जानने हेतु फोन से संपर्क किया गया पर उन्होनें अपना फोन नहीं उठाया। जब इलाके के पार्षद नरेश नंबरदार से बातचीत की गई हैं तो उनका का कहना हैं कि यह कार्य कुल 60 लाख रूपए का हैं इसमें 30 -30 लाख रूपए का कार्य दो अलग – अलग ठेकेदारों के पास हैं। उनका कहना हैं कि इसके जो ठेकेदार लोग हैं उसका तक़रीबन ढेड़ करोड़ रूपए नगर निगम में बकाया हैं और यह कार्य कहीं और किया था। इसकी वजह से उनके वार्ड में होने वाले विकास कार्य काफी प्रभावित हो रहा हैं। उनका कहना हैं कि ठेकेदार से जो उनकी बाते हुई तो उसका कहना था कि जब तक नगर निगम से उसका बकाया पैसा नहीं मिलेगा तब तक वहां के सीवर लाइन का कार्य किसी कीमत पर शुरू नहीं करेंगें। इस संबंध में नगर निगम के कार्यकारी अभियंता विजय ढाका का कहना हैं कि वहां जो सीवर लाइन का कार्य बंद हैं उसकी जानकारी उनके पास हैं और जल्द ही वहां पर सीवर लाइन का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।