अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कहा कि इस मामले में सरकारों को तुरंत हस्तक्षेप करके कड़े कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार प्रयास कर रही है और जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा। एसवाईएल के मुद्दे पर डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि यह मामला केंद्र सरकार के अधीन है और हम आम आदमी पार्टी की सरकार केंद्र में बनेगी, तब यह मसला सुलझा लिया जाएगा। डा. सुशील गुप्ता शनिवार को सेक्टर-11 स्थित आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रूप से लोकसभा अध्यक्ष पंडित राजेंद्र शर्मा, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी सहित अनेकों आप नेता मौजूद थे।
डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का संगठन निरंतर मजबूत हो रहा है, दूसरे दलों व पार्टियों से लोग पार्टी में शामिल होकर पार्टी को मजबूत करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि चुनावी समर के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है और चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेगी। गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबों व आम लोगों की आवाज उठाने का काम करती है और शिक्षित व मेहनतकश उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे जाएंगे। इस दौरान महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रही जया शर्मा, जेजेपी नेता संजय शर्मा सहित सैकड़ों लोगों आरपी शर्मा, संजीव गुप्ता, अनिल, नसीरुद्दीन, नवनीत, प्रदीप कुमार, मनीष यादव, प्रेमराज, संजय कुमार, संतराज, धनीराम एडवोकेट, रोहताश गौड़, विनोद कुमार गौड़, हरेंद्र डागर, रामबीर सिंह होडल, इंद्र सिंह पलवल, संदीप डागर, गौरव, जय भारत, अनिल बैंसला, अनिल गुप्ता, जगविंद्र चंदीला, अनिल बैंसला, राजकुमार, योगेश, अरविंद कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, लेखराज सिंह, सरमन सिंह, रोहित ने आम आदमी पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इस दौरान डा. सुशील गुप्ता ने पार्टी में शामिल हुए लोगों को पूरा मान सम्मान दिए जाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर प्रवेश मेहता सहित अनेकों आप नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments