Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद:मंदिर तोड़े जाने के विरोध में आज सूर्य नगर, सेक्टर -91 के सैकड़ों लोग विधायक राजेश नागर से की मुलाकात-भरोसा दिया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के द्वारा सूर्य नगर-सेक्टर -91 के फेस -1 के ग्रीन बेल्ट के जमीनों पर बनाए गए मंदिर के तोड़े जाने के विरोध में रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान सतीश श्रीवास्तव के नेत्तृव में सैकड़ों लोग विधायक राजेश नागर से मुलाकात की और नगर निगम के खिलाफ गुस्से का इज़्हार किया। इस दौरान विधायक राजेश नागर ने आए सभी लोगों की बातों को सुनने के बाद नगर निगम के कमिश्नर यशपाल यादव से फोन पर इस मसले पर बात की, जिस पर उन्होनें सूर्यनगर-सेक्टर-91 के फेस -1 के लोगों को आने वाले सोमवार को मिलने के लिए अपने कार्यालय पर बुलाया हैं, ताकि इस समस्या का समाधान किया जा सकें।  

आरडब्लूए के प्रधान सतीश  श्रीवास्तव व महासचिव दीप चंद्रा ने कहा कि वें सभी लोग सूर्य नगर -सेक्टर -91 के निवासी हैं। उनके यहां ग्रीन बेल्ट की जगह हैं जहां पर पिछले 10 सालों से काफी गंदगी हैं, यहां पर सीवर का पानी भरा रहता था, गंदगी के ढेर लगे हुए थे , जिसके कारण से वहां पर छोटे -छोटे कीड़ें पनप रहे थे। जोकि एक बड़े बिमारी का खतरा हमेशा बना हुआ था। और इस कोरोना काल में इस गंदगी के कारण यहां के लोग सहमें हुए थे। इस गंदगी की सफाई करवाने के लिए वह लोग पिछले कई सालों से नगर निगम के संबंधित विभाग में लगातार शिकायतें करते हुए आ रहे हैं पर इसका कोई असर नगर निगम पर नहीं हुआ और समस्या जस की तस पड़ी थी। जैसे ही यहां के लोगों ने आम सहमति से पहले इस जगह की सफाई करवाई, फिर इस स्थान पर मंदिर का निर्माण किया और उसमें हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित कर दिया, ताकि यहां के लोग इस मंदिर में रोजाना पूजा अर्चना कर सकें।

उनका कहना हैं कि वीरवार को दोपहर के बाद ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम का तोड़फोड़ का दस्ता अचानक पहुंचा और इस मंदिर को एक अर्थमूभर मशीन की सहायता से तोड़ दिया। जोकि बिल्कुल उचित नहीं हैं। उपस्थित सभी लोगों की बातें सुनने के बाद विधायक राजेश नागर ने तुरंत नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव से फोन पर बात की, और  उन्हें सूर्य नगर -सेक्टर -91 से आए लोगों की बातों से अवगत कराया, जिस पर नगर निगम के कमिश्नर यशपाल यादव ने सोमवार को मिलने के लिए सूर्य नगर ,सेक्टर -91 के लोगों को अपने कार्यालय में बुलाया हैं,ताकि इन लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सकें।

इस मामले में विधायक राजेश नागर का कहना हैं कि सूर्य नगर – सेक्टर -91 के फेस -1 में लोगों को रोजाना पूजा पाठ करने के लिए मंदिर की जरुरत हैं, इस लिए  उन्होनें नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव से बात की हैं, इन सभी लोगों को नगर निगम की तरफ से मंदिर के लिए पहले जमीन मुहैया करवाएंगें, फिर उसमें मंदिर का निर्माण कराएंगें। यह भरोसा मैंने लोगों को दिया हैं। इस दौरान सुकेश कुमार सिंह,दीप, यतीन्द्र , नीरज पांडेय , एच डी शास्त्री , श्याम सूंदर , राहुल , आरती मंगला,गायत्री चौहान, चंचल सिंह ,सुमन चौहान , कमला , पल्लवी सिंह व पिंकी के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।      

Related posts

फरीदाबाद : “ऑपरेशन मुस्कान 3” में पुलिस ने 411 बच्चों की तलाश, बच्चों को सौप कर, उनके माता -पिताओं के चेहरे पर लौटाएं मुस्कान , सीपी।

Ajit Sinha

ग्रुप डी के लिए आयोजित सीईटी 2023 की परीक्षा में 21 व 22 अक्टूबर को बंद रहेंगे जिला के सभी कोचिंग सेंटर : एडीसी

Ajit Sinha

फरीदाबाद की मुंबई वडोदरा हाईवे के अलावा नोएडा से सीधे रोड, जेवर एयरपोर्ट से होगी सीधी कनेक्टिविटी :मूलचंद शर्मा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!