अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से ग्रीन फील्ड कॉलोनी स्थित मॉल रोड के सैकड़ों दुकानदार आज सांय लगभग 7 बजे,उनके सेक्टर -28 स्थित कार्यालय पर फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान आकाश गुप्ता के नेतृत्व में मिले। और उन्हें डीटीपी इंफोर्स्मेंट राहुल सिंगला द्वारा ग्रीन फील्ड की दुकानों पर चस्पा किए गए नोटिस के बारे में अवगत कराया,यह सभी दुकानदार होने वाले सीलिंग की कार्रवाई से घबराएं हुए है। दुकान दारों ने केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से कहा कि, ग्रीन फील्ड कॉलोनी स्थित मॉल रोड पर सैकड़ों दुकानदार ऐसे है जो लगभग 20 -20 साल से अपनी अपनी दुकानें चला रहे है। और अपने बच्चों का पालन -पोषण कर रहे है।
ऐसे में डीटीपी इंफोर्स्मेंट राहुल सिंगला की गई कार्रवाई उनके लिए मुश्किलें पैदा कर दी है। अगर हम सभी की दुकानों की सीलिंग होती है, तो उनकी रोजी -रोटी कैसे चलेगी, बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी, लिए गए लोन की किश्त कैसे चुकाएंगे। आए हुए सभी दुकानदार लोग बहुत ज्यादा परेशान है, उन्हें रात को ठीक से सो नहीं पाते , खाना भी ठीक से खा नहीं पाते , उन्हें उनके अलावा कोई और रास्ता दिखाई नहीं देता,काफी उम्मीदें लेकर हम सब आपके पास आए है। आप निराश मत करना, हम सभी की समस्याओं का समाधान करना। इस पर डीटीपी इंफोर्स्मेंट राहुल सिंगला को केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री राहुल सिंगला को तुरंत फोन लगाया, और परसों मिलने के लिए बुलाया।
इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने “अथर्व न्यूज़” से कहा कि इस तरह की मार्किट पूरे देश में बनी हुई है,और खूब मार्किट चल रही है, जिसे बंद कराना किसी सूरत में संभव नहीं है। और ना ही ग्रीन फील्ड के माल रोड स्थित कोई भी दुकानें बंद नहीं होगी, जोकि 20 -20 सालों से चल रही है। वह डीटीपी इंफोर्स्मेंट राहुल सिंगला से अवश्य बात करेंगे, और होने वाले सीलिंग की कार्रवाई पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाएगी। उपस्थित सभी दुकानदार ग्रीन फील्ड मॉल रोड मार्किट एसोसिएशन के बैनर तले एकत्रित हुए। इस दौरान संस्था के प्रधान कंवलजीत सिंह नंदा,वरिष्ठ उप प्रधान अमृतलाल,संजय बंसल,आशीष गुप्ता, रवि गुप्ता, संयुक्त सचिव रवि पवार , नीरज कंसल, संयुक्त कोषाध्यक्ष शालिनी, लीगल एडवाइजर समनेश कुमार , के साथ सैकड़ों दुकानदार उपस्थित थे। आप इस खबर में प्रकाशित वीडियो में उन्हें सुन सकते है।