अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सूरजकुंड इलाकें में डेथ वैली के समीप देर शाम अपने पति, भाई के साथ धूमनें गईं एक महिला की पैर फिसल जाने के कारण वह अचानक खाई में गिर गईं, खाई में गिरी हुई महिला को पुलिस ने रस्सी से ग्लाईडिंग करके 100 फुट गहरे खाई एंव उसमें भरी हुई पानी से उसे कड़ी मश्क्कत के बाद बाहर निकाल लिया, उसे पुलिस ने बेहोशी के हालत में बी.के. अस्पताल में भर्ती कराया दिया हैं, जहां पर उसका ईलाज चल रहा हैं, पुलिस की मानें, तो उसकी हालत अभी ठीक हैं। इस मामले की जांच अभी सूरजकुंड थाना पुलिस कर रहीं हैं ।
सहायक सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर -29 हाउसिंग बोर्ड कालोनी के मकान नंबर -1494 निवासी ईश्वर सिंह अपनी पत्नी हेमा रानी व साला अनुज के साथ आज दिन के 3 -4 बजे के करीब सूरजकुंड रोड, डेथ वैली के समीप सेंट्रो कार में सवार होकर डल झील को देखने हेतु गए हुए थे, जोकि करीब 100 फुट गहरा हैं और उसमें पानी भरा हुआ हैं, वहां पर उनकी पत्नी हेमरानी की अचानक पैर फिसल गई और वह पानी में निचे खाई में गिर गईं, उनका कहना हैं कि वह लोग रात के पौने नौ बजे के करीब सूचना मिलनें के बाद घटना स्थल पर पहुंच गए, उस वक़्त उनके साथ में पुलिस कर्मी शमशेर व संदीप थे, उनका कहना हैं कि महिला हेमा रानी के शरीर का आधा हिस्सा पानी में डुबा हुआ था और वह एक पत्थर को पकड़ी हुई थी,तभी उन लोगों ने रस्सी से ग्लाइडिंग बना कर हेमा रानी तक पहुँच गए और उसकों खाई से बाहार निकाल लिया, उनका कहना हैं कि जैसे ही महिला हेमारानी को खाई से निकाल कर ऊपर ले आए, वहीँ पर वह बेहोश हो गई, बेहोशी के हालत में महिला हेमा रानी को बी.के. अस्पताल में भर्ती करा दिया हैं, जहां पर उसका ईलाज चल रहा हैं।