Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के सम्मान की दिन.रात रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हूं- राजेश नागर


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:भाजपा विधायक राजेश नागर को पुन: तिगांव विधानसभा से उम्मीदवार बनाए जाने पर क्षेत्र में प्रसन्नता की लहर है। उनके तिगांव कार्यालय पर क्षेत्र की सरदारी और समर्थक जुटे। जिन्होंने चुनाव में जीत की रणनीति बनाई। इनमें तिगांव विधानसभा क्षेत्र के तमाम सरपंच, पंच, बीडीसी, गांव की सरदारी, भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक शामिल रहे। उन्होंने विधायक राजेश नागर को अपना पूर्ण समर्थन देने एवं पूर्व से भी ज्यादा वोट देकर विधानसभा पहुंचाने की बात कही। इस अवसर पर नागर ने कहा कि पार्टी नेतृत्व एवं जनता के आशीर्वाद से उन्हें फिर हरियाणा में तीसरी बार सरकार का हिस्सा बनने का अवसर मिला है। इसके लिए वह सभी का आभार व्यक्त करते हैं।नागर ने कहा कि आप लोगों ने पिछले चुनाव में भी दिन-रात, बारिश, धूप को भी नहीं देखा और अपने समर्थन की आंधी से मुझे हरियाणा में सर्वाधिक मतों के साथ विजयी बनाया। मुझे विश्वास है कि आप अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोडक़र अब तक के सर्वाधिक मतों के साथ विजयी बनाएंगे। नागर ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सच्चे सिपाही हैं और प्रदेश को विकास पसंद सरकार बना रहे हैं। मैं

ने आपके लिए सीएम साहब की रैली में खुले मंच से अधिकारियों का नाम लेकर उनका तबादला करवाया। आपके लिए मैंने हर संभव काम किया। वहीं आज तिगांव विधानसभा के अनेक स्कूलों को अपग्रेड करवाने, अंग्रेजी मीडियम सीबीएसई करवाने, कॉलेज में अनेक कार्य और क्षमता को बढ़वाने का काम किया। हमने क्षेत्र में हरियाणा की सबसे बड़ीआईटीआई बनी, लड़कियों के लिए कॉलेज बनवाया। इसके साथ ही क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछाया गया है। उन सडक़ों को भी बनवाया, जो दशकों से नहीं बनी थीं। विधायक राजेश नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग एसडीएम, अलग नगर निगम का जॉइंट कमिश्नर, बड़ा टाउन पार्क, अंतरराष्ट्रीय कांफ्र्रेंस केंद्र आदि जल्द बनेंगे। जिससे हमारे क्षेत्र का विकास और तेज होगा। मैं आपके सम्मान के लिए हमेशा मौजूद हूं। आप सभी क्षेत्र के विकास को निरंतर बढ़ाने के लिए तीसरी बार भाजपा की सरकार को चुनें। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, सरपंच वेद प्रकश अधाना, सरपंच विक्रम प्रताप नागर, सरपंच धर्मसिंह, सरपंच संजीव कुमार नीमका, जिला पार्षद संदीप भाटी, सुरेंद्र जांगडा, कृष्ण सेहरिया खेडीकलां, चन्द्रनाथ सपेरा बस्ती फज्जूपुर, पूर्व सरपंच मुकेश चांदपुर, सरपंच मोहन लाला, सरपंच सतबीर, राहुल उर्फ  चन्दू, आकाश, सरपंच रमेश बलिवान महमूदपुर, सरपंच सुभाष भाटी अमीपुर, ब्लॉक मैंबर ओमप्रकाश, सरपंच सुशील पार्षद अल्लीपुर, सरपंच केहर सिंह किडावली, पूर्व सरपंच रवि त्यागी, पूर्व सरपंच अशोक रायपुर, पूर्व सरपंच महीपाल आर्य, ब्लॉक मैंबर कृष्ण पहलवान, पूर्व सरपंच धर्मपाल यादव, सरपंच घुडासन सुरेश त्यागी, सरपंच मनोज नागर भैंसरावली, सरपंच कृष्ण दीक्षित कांवरा, अरविंद नेताजी, पूर्व सरपंच शिव कुमार सदपुरा, मंडल तिगांव अध्यक्ष गिर्राज त्यागी, मंडल खेडी अध्यक्ष राकेश शर्मा, मंडल सराय अध्यक्ष विरेंद्र यादव, नेत्रपाल चंदीला, सुरेंद्र बिधूडी, लोकेश बैंसला, सरपंच जयविन्द्र सरधाना, सरपंच रतन सिंह एडवोकेट, सरपंच अजीत सिंह ताजूपुर, सरपंच पवन कुमार ताजूपुर, ब्लॉक मैंबर सुरजीत सिंह ताजूपुर, केके शर्मा, ब्लॉक मैंबर उमेश नाथ राजपुर कलां, ब्लॉक मैंबर जसवंत जग्गी अधाना, ब्लॉक मैंबर प्रवीण नम्बरदार, मंडल अध्यक्ष संदीप अधाना लेहडोला, इमामुद्दीन सरपंच सतीश कुमार, रिछपाल नागर नीमका, मैंबर भारामल नीमका, ओमकार प्रधान, हरीचंद नीमका, अजब चंदीला, पैमी नीमका, धर्मपाल चंदीला, प्रमोद भाटी कौराली, देविंद्र चंदीला, सुभाष सेक्रेटरी कौराली, जोगिन्द्र बघेल, तिगांव मंडल महिला मोर्चा पूनम शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: असंध से पूर्व विधायक व सीपीएस सरदार बख्शीश विर्क भाजपा छोड़कर कांग्रेस में हुए शामिल

Ajit Sinha

फरीदाबाद:सूरजकुंड, अरावली के पहाड़ों पर अवैध रूप बने सात बैंकेट हॉल व फार्म हाउस पर चले फारेस्ट विभाग के बुलडोजर,तोडा।

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से सोनीपत, पलवल और झज्जर जिलों में इंटरनेट बुधवार शाम 5 बजे तक के लिए किया बंद। 

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x