अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा नगर निगम फरीदाबाद के सहयोग से हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने आज स्वच्छता पखवाड़ा तहत के एनआईटी एक की मार्किट में विधिवत तरीके से नारियल तुड़वाकर सफाई अभियान की शुरुवात की। इस अवसर पर महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, एनआईटी मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा ने स्वयं झाडू लगाकर नागरिकों को सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना का आह्वान किया। यह अभियान एनआईटी 1-2 चौक से एनआईटी एक की मार्किट में मिलाप दवाखाना से होते हुए सिंह सभा गुरुद्वारा से सनातन धर्म हनुमान मंदिर से कल्याण सिंह चौक पर जाकर समाप्त हुआ।महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि इस सफाई अभियान की शुरुआत डबल्यू सिटी मंत्रालय से हुई है पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा बनाया जाएगा। उसी तर्ज पर हमने आज फ़रीदाबाद में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम किया है और आने वाले दो दिनों तक यह कार्यक्रम चलेगा। यह एक संदेश है सरकार की तरफ से कि जितनी स्वच्छता आमजन रखेंगे उतना हम निरोगता की और बढ़ेंगे। उन्होंने एनआईटी- 1 मैन मार्किट के दुकानदारों को स्वच्छता रखने की हिदायत दी और उन्हें कहा कि मकसद सिर्फ इतना ही है कि जहां भी जाओ स्वच्छता का ध्यान रखो। पॉलिथीन और पेपर बेग को सड़क पर नहीं फेंके बल्कि उन्हें अपने साथ रखें और कूड़ेदान में ही कचरे डाले। आज सभी दुकानदार अपने व्यस्त समय में से थोड़ा समय स्वच्छता के लिए अवश्य निकालें और स्वच्छता से जुड़े। दूकान के कूड़े को सड़क पर ना फेंके। अगर दुकानों के आगे कूड़ा फैंका तो चालान काटा जाएगा। स्वच्छता अभियान को केवल एक दिन की मुहिम न माने, बल्कि इसे निरंतर व्यवहार में लाकर अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। हमें अपने आस-पास तथा रहने के परिवेश को स्वच्छ बनाए रखने के साथ-साथ अपने विचारों को भी स्वच्छ बनाना होगा ताकि एक स्वच्छ व स्वस्थ भारत का निर्माण हो। जितनी बीमारियां कम होगी तो इंसान स्वस्थ रहेगा और उसे डॉक्टरों के पास नहीं जाना पड़ेगा जिससे उसके पैसों की बचत होगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments