अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: एनआईटी नगर निगम विभाग की लापरवाही के चलते पूरे क्षेत्र में अवैध निर्माणों का जाल फैलता ही जा रहा है जो थमने का नाम ही ले रहा, ऐसे में नगर निगम को राजस्व का भारी नुकसान हो ही रहा है बल्कि शहर में आने वाले दुर्घटनाओं का न्योता भी दिया जा रहा , जो आने वाले समय में जान लेवा साहिब हो सकता है। फिलहाल एनआईटी नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बड़खल मोड़, पूल के निकट अंदर की तरफ अवैध रूप से काटी गई इंडस्ट्रीज के प्लाटों पर अवैध निर्माणों की तादाद बढ़ते ही जा रहे है, जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। इस मामले में एनआईटी नगर निगम के तोड़फोड़ विभाग के एसडीओ राजेश शर्मा का कहना है कि जल्द ही उनकी टीम मौके पर जाएगी और बन रहे अवैध निर्माणों को चेक करेगी, और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
खबर के मुताबिक बड़खल मोड़, पूल के नजदीक अंदर की तरफ कुछ वर्ष पूर्व अवैध रूप से प्लॉटिंग की गई, थी,जोकि इंडस्ट्रियल प्लॉट्स है, इन प्लाटों की रजिस्ट्री तक नहीं है ,जिसमें चोरी छिपे प्लॉट धारकों ने धीरे -धीरे बड़े-बड़े शेड बना ली है, और आज तीन-चार स्थानों पर निर्माण कार्य किए जा रहे है, बल्कि उसके ऊपर दो – दो मंजिलों पर बड़े -बड़े हॉल बनाए जा रहे है।
क्यूंकि अवैध निर्माणकर्ताओं को भली भांति मालूम है कि नगर निगम के अधिकारी उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते है। और गलती से आ भी गए तो इसके एवज में सुविधा उन्हें शुल्क थमा देंगें। और वह चुपके से यहां से निकल जाएंगे। इसलिए अवैध निर्माणकर्ताओं के हौसले बुलंद है। इसलिए एक के ऊपर, एक-एक अपनी बिल्डिंग की ऊंचाई कहे या मंजिलें बढ़ाते ही जा रहे है, और अभी भी तीन प्लॉटों पर धड़ल्ले से अवैध निर्माणों का कार्य जारी है।
लोगों ने निगमायुक्त से मांग की है कि तुरंत प्रभाव से बन रहे अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई करें, अन्यथा आने वाले समय जब भी कोई बड़ा हादसा हुआ तो कई बेकसूर लोगों की जानें चली जाएगी, और जांच में जो भी सम्बंधित अधिकारी की मिलीभगत पाई जाए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अवश्य की जाए।
इस खबर में आज प्रकाशित की गई अवैध निर्माणों की सभी तस्वीरें एनआईटी नगर निगम के सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारियों के पास व्हाट्सएप पर भेज दी गई है , उम्मीद करते है नगर निगम के सम्बंधित अधिकारी अवशय अपनी कार्रवाई करेंगे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments