अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने नशा तस्करी करने वालो पर कार्रवाई के लिए सभी थाना प्रबंधक और चौकी प्रभारियों को नशीले पदार्थ बेचकर अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति की जानकारी इकट्ठा करने के आदेश दिए थे। हरियाणा प्रदेश के कई जिलों में इस पहले इस तरह कार्रवाई की गई जिसमें करोड़ों रूपए की सम्पति जब्त की जा चुकी हैं। अब फरीदाबाद पुलिस इस दिशा में कार्रवाई करने जा रहीं हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस नशा तस्करी करके अवैध रूप में अर्जित की गई संपत्ति की कुर्की कर नशा तस्करों से लड़ने की रणनीति बना रही है। अदालत के द्वारा नशा तस्करी में पीओ घोषित किए गए अपराधी तथा जो दस साल या उससे अधिक की अवधि के लिए कारावास के साथ इस अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध का दोषी पाया गया है। पुलिस ने ऐसे नशा तस्करी के माध्यम से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले दर्जनों आरोपितों की सूची तैयार कर ली है और जल्द ही कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत इनकी अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति जब्त की जाएगी।
फरीदाबाद पुलिस ने वर्ष 2021 में अवैध नशा तस्करी के 240 मुकदमें दर्ज कर 265 आरोपितों को अरेस्ट करके जेल भेजा है।
जिनमें गांजा के 199 मुकदमों
580 किलोग्राम गांजा,
इंजेक्शन एवं नशीली टेबलेट तस्करी के 36 मुकदमें में 2225 इंजेक्शन, 580 टैबलेट
अफीम और स्मैक के 5 मुकदमों में अफीम 500 ग्राम व स्मैक 188 ग्राम बरामद की है
पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि वर्ष 2021 में पूर्व के वर्षों में दर्ज 339 मुकदमों में बरामद 753 किलोग्राम गांजा,
114 किलोग्राम भांग,
4 ग्राम ब्राउन शुगर,
4 किलोग्राम सुलफा,
165 ग्राम स्मैक,
220 ग्राम हैरोइन,
7.5 किलोग्राम चरस,
4599 नशे की टेबलेट,
70336 नशे के कैप्सूल,
3640 नशे के इंजेक्शन,
499 ग्राम भुक्की,
1438 बोतल नशे का सिरप, 400 ग्राम पॉपी स्ट्रा
43 नशा किट को राज्य के पुलिस महानिदेशक के आदेश पर फरीदाबाद पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा ने खुद अपनी मौजूदगी मे विडियो रिकॉर्डिंग करवा कर डीसीपी एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति में कानूनी प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए नष्ट किया गया है।