अजीत सिन्हा की रिपोर्ट फरीदाबाद:मेट्रो हार्ट इंस्टीट्यूट विद मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की ओर से शनिवार को सूरजकुंड स्थित होटल ताज विवांता में लॉयन (लीडरशिप इम्युनो ऑन्कोलॉजी नेटवर्क)सेमिनार का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में मेट्रो हॉस्पिटल ग्रुप के चेयरमैन एवं संस्थापक पद्मभूषण डा.पुरुषोत्तम लाल बतौर मुख्य संरक्षक शामिल हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.विनय गुप्ता और आइएमए की प्रदेश अध्यक्ष डाॅॅ. पुनीता हसीजा भी उपस्थित रही.इन सभी सेमिनार का शुभारंभ किया।
सेमिनार में देश के प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ कैंसर रोग के इलाज में नवीनतम तकनीक, दवाओं एवं जांचों पर चर्चा की गई.कार्यक्रम की अध्यक्षता कैंसर रोग विशेषज्ञ डा.सुमंतगुप्ता ने की।डॉ.पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि लॉयन का मुख्य उद्देश्य कैंसर रोग के इलाज के प्रति जागरूकता फैलाना है। इसमें चिकित्सक अपने अनुभव एक-दूसरे से सांझा करते हैं।इम्युनो थेरेपी कैंसर पीड़ितों के लिए वरदान साबित हो रही है.आमजन को कैंसर की नई चिकित्सा पद्धतियों के बारे में जानकारी मिलती है।
उन्होंने कहा कि मेट्रो अस्पताल का प्रयास रहता है कि सभी रोगियों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराएं.फरीदाबाद एवं उसके आसपास के क्षेत्रों आने वाले कैंसर मरीजों को बेहतर इलाजकी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है.मेट्रो कैंसर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ.सुमंत गुप्ता ने कहा कि देश के शोधकर्ताओं का कैंसर के इलाज सेसंबंधित नवीनतम तकनीकों पर काफी जोर है। इन शोध की वजह से ही आज ऐसी दवा खोज पाएं हैं,जिनसे कैंसर पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है कैंसर मरीजों का इलाजका अब इम्युनोलॉजी थेरेपी से हो रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। उन्होंने बताया कि मेरे 25 30 मरीज इम्युनो थेरेपी से बिल्कुल ठीक हुए हैं और अब वह बिल्कुल सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं। सेमीनार में नई दवाओं पर चर्चा की गई। इसमें 200 से अधिक चिकित्सकों, 90 फैकल्टीज ने अपने शोध पत्र सांझा किए। डॉ.पुनीता हसीजा ने कहा कि मेट्रो अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त हूं कि कैंसर जैसी बीमारी पर सेमिनार करवाया। आइएमए के सदस्यों को इम्युनोथेरेपी के जानकारी नहीं थी। सेमिनार से इसकी जानकारी मिली है। अब आइएमए के सदस्य कैंसर रोगियों के इलाज के बारे में बता सकेंगे सेमिनार में पूनम लाल , डॉ. नीरज जैन, डाॅ. कुणाल शर्म ,डॉ. सेंथिल राजप्पा, डाॅ. पूर्विश पारिख , डाॅ. विनीत तलवार, डॉ. टी.राजा, डॉ. चिराग देसाई, डाॅ. के. गोविंद बाबू ,डॉक्टर शिवम् वत्सल सहित कई बड़े कैंसर रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments