अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : भ्रष्टाचार विरोधी मंच के बैनर तले नगर निगम के बहार अनशन पर बैठे बाबा राम केवल ने एसआईटी बनाए जानें का उद्योग व पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल द्वारा दिए गए आश्वाशन के बाद अपना अनशन खत्म कर दिया। बाबा राम केवल का अनशन पांच साल की बच्ची ने जूस पीला कर खत्म किया। वह पिछलें 16 दिनों से नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ एसआईटी से जांच कराने की मांग कर रहे थे।
हरियाणा के उद्योग व पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने अनशन पर बैठे बाबा राम केवल को आश्वत किया कि अगले 10 दिनों में एसआईटी का गठन कर दिया जाएगा जिसमें ईमानदार छवि के प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा जो अगले एक महीने में अपना रिपोर्ट सरकार को सौपेगीं। वहीँ बाबा राम केवल ने विपुल गोयल के प्रति अपना भरोसा जताया के साथ में उन्होनें एक बच्ची के हाथ से जूस पीकर अपना अनशन खत्म कर दिया। बताया गया हैं कि पिछलें 55 दिनों से लगातार इस स्थान पर धरना चल रहा था और बाबा राम केवल पिछले 16 दिनों से आमरण अनशन पर बैठें हुए थे। इस दौरान उद्योग व पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल के साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश नागर व मार्किट कमेटी के चैयरमेन मुकेश शास्त्री के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।