फरीदाबाद : मल्टीनेशनल हॉस्पिटल की तर्ज पर बनाए गए फरीदाबाद जिले के सिविल हॉस्पिटल बादशाह खान में घोर कोताही बरतने का आरोप लगा है, आरोप है अस्पताल में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया लेकिन स्टाफ नर्स और डाक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने के चलते बच्चा डिलीवरी स्ट्रेचर के तीन फ़ीट नीचे रखे डस्टबीन में गिर गया, जब बच्चे को जन्म देने वाली माँ ने शोर मचाया तो स्टाफ नर्स दौड़ी आई और बच्चे को आनन फानन में डस्टबीन से उठा कर निशु वार्ड में भर्ती करवाया। आरोप है कि स्टाफ नर्स उलटा प्रसूता पर भड़कने लगी, कुछ घंटो के इलाज के बाद बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इतना ही नहीं, अस्पताल ने अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए महिला की आज सुबह छुट्टी कर दी और फिर से अस्पताल ने एक बड़ी लापरवाही कर दी। डिस्चार्ज महिला को घर तक जाने के लिए कोई सरकारी एम्बुलेंस मुहईया नहीं कराई जिसके बाद महिला किराए का ऑटो रिक्शा करके अपने घर पहुंची। फिलहाल अस्पताल के पीएमओ इस मामले में जांच की बात कर, कार्रवाई की बात कह रहे है।
केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर बेटी बचाओ बेटी बचाओ जननी सुरक्षा को सार्थक करने में जुटी है लेकिन इस तरह के बड़े लापरवाही के मामले में सामने आने से सरकार की इस योजना पर बट्टा लग रहा है। ताजा मामला है फरीदाबाद का जहाँ मल्टी नेशनल हॉस्पिटल की तर्ज पर बनाए गए सिविल हॉस्पिटल बादशाह खान पर आरोप लगा है कि एक महिला 26 फ़रवरी की रात एक -डेढ़ बजे डिलीवरी करवाने अस्पताल में आई थी ,लेकिन सटाफ नर्स ने उससे इलाज के नाम पर 2000 रूपए की रिश्वत मांगी और एक हजार रूपए रिश्वत ले लिए जिसके बाद सुबह 7 और 7.30 बजे महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन जब महिला को लेवर पेन हो रहा था तब एक भी स्टाफ नर्स और डाक्टर मौके पर मौजूद नहीं थे
जिसके चलते उसका बच्चा लेबर स्ट्रेचर के तीन फ़ीट निचे रखे डस्टबीन में गिर गया ,बच्चा गिरते ही महिला ने शोर मचा दिया जिसके बाद स्टाफ नर्स दौड़ी हुई आई और बच्चे को आनन -फानन में डस्टबीन से उठा कर उसे निसु वार्ड में भर्ती करवाया और उसे यह भी नहीं बताया कि उसने जिस बच्चे को जन्म दिया है वह बेटा है या बेटी, उलटा स्टाफ नर्स उसी पर भड़कने लगी।कुछ घंटो के इलाज के बाद बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वही, जब इस मामले में अस्पताल के पीएमओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस घटना में जाँच कमेटी बना दी गई है जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ उचित कारवाही की जाएगी।