Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद वीडियो

फरीदाबाद : सेक्टर -7 के एक मकान में डा. प्रवीण मेहंदीरत्ता, उनकी पत्नी व बेटी व दामाद की चाकुओं से गोद हत्या, देखिए वीडियो।    

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:घर में घुसकर एक ही परिवार के 4 सदस्यों की चाकुओं से गोदकर हत्या । मामला दिल्ली  से सट्टे फरीदाबाद के सेक्टर 7 इलाके का है जहां देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक ही परिवार के 4 लोगों की चाकुओं से  गोदकर हत्या कर दी ।  पड़ोसियों ने दोपहर तक दरवाजा न खुलने और कुत्ते के लगातार भोकने पर उनके गुड़गांव में उनके बेटे को फोन किया और बेटे ने जब घर आकर देखा तो चारों की लाश घर में से खून से लथपथ पड़ी थी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच के बात कह रही है । 
दिखाई दे रहा है यह नजारा है फरीदाबाद के सेक्टर -7 इलाके का हैं  जहां इस घर के बाहर जमा लोगों की भीड़  घर में चार लोगों की हत्या की  खबर सुनकर यहां पहुंची है । पड़ोसियों की माने तो उनके पड़ोस  में रहने वाले डॉ. प्रवीण मेहंदीरत्ता घर में अपनी पत्नी भारती और अपने बेटे दर्पण के साथ रहते थे । कल देर शाम उनकी बेटी प्रियंका अपने पति सौरभ के साथ अपने मां-बाप से मिलने पहुंचे थे और बेटा गुरुग्राम मैं अपनी नौकरी करने गया था ।



पड़ोसियों की माने दोपहर तक जब डॉक्टर साहब के घर का दरवाजा नहीं खोला और बार-बार घर से कुत्ते के भौंकने की आवाज आती रही तो  उसके बेटे को फोन किया । बेटे के घर आने के बाद मामले का खुलासा हुआ । घर में डॉक्टर की लाश एक कमरे में थी जबकि पत्नी की लाश दूसरे कमरे में वही बेटी और दामाद की लाश एक अन्य कमरे में थी । चारो की हत्या चाकूओं से गोदकर की गई है इस   मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और अब पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे और क्राइम ब्रांच की टीमों के जरिए मामले को जल्द सुलझाने का दावा कर रहे हैं । 

Related posts

राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित करे केन्द्र सरकार, 22 जुलाई को राष्ट्रीय ध्वज दिवस मनाए -पूर्व डीजीपी शील मधुर

Ajit Sinha

फरीदाबाद: 27 वर्षीय कोरोना ग्रस्त रोहताश को हार्ट अटैक आने पर समय पर इलाज देकर बचाई जान

Ajit Sinha

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज 96 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं, इस वीडियो में सुने मधुसूदन मिस्त्री को।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!