फरीदाबाद::बीती रात थाना सेक्टर -17 इलाके में तेज रफ़्तार दो कारों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर के दौरान एक मोटर साईकिल भी चपेट में आ गया। इस हादसे में तीन लोगों की गंभीर रूप से घायल होने की खबर हैं,जिन्हें ईलाज के लिए नजदीक एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां पर उनका अभी ईलाज किया जा रहा हैं। इस दौरान उस रास्ते से गुजर रहे हरियाणा के उद्योगमंत्री विपुल गोयल भीड़ को देख कर रुक गए और घटना स्थल पर पहुंच कर हालत को बारिकी से समझने के बाद पुलिस को रास्ता चालू कराने के निर्देश दिए।
एसएचओ मनमोहन का कहना हैं कि इस केस में जांच अधिकारी घायलों के ब्यान लेने हेतु निजी हॉस्पिटल में गया हुआ हैं। अभी तक की जो जानकारी उनके पास हैं कि तेज रफ़्तार दो कारों में जोरदार टक्कर हो गई। इस जबरदस्त टक्कर में एक बाइक सवार भी चपेट में आ गया। इस हादसे में अभी तक तीन लोगों की गंभीर रूप से घायल होने की खबर हैं जिन्हें इलाज कराने हेतु नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब यह हादसा 16 -17 की डिवाइडिंग रोड पर घटित हुआ उस दौरान उस रास्ते से हरियाणा के उद्योगमंत्री विपुल गोयल गुजर रहे थे ने भीड़ को देख कर रुक गए और अपने गाड़ी से उत्तर कर घटना स्थल पर पहुंच गए और हालत को समझा और घायलों के हाल चाल के बारे में पूछा। लोगों उन्हें बताया कि घायलों को नजदीक के निजी अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती करा दिया गया हैं। फिर उन्होनें पुलिस के बारे में पूछा कि घटना स्थल पर पुलिस पहुंची हैं या नहीं पर लोगों ने उन्हें जानकारी दी कि पुलिस मौके पर हैं के बाद उन्होनें पुलिस को निर्देश दिए की जल्दी से इस रास्ते को चालू कराओं के बाद वह वहां से निकल गए। यह मंत्री जी वायरल वीडियो से प्रतीत होता हैं
फरीदाबाद : सेक्टर-17 थाना क्षेत्र में दो कारों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में एक बाइक सवार आया चपेट में 3 गंभीर रूप से घायल।
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट