अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जब ग्रीन फिल्ड कालोनी में भागीदारी योजना के तहत अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी ने सड़क बनाने से मना किया तो लोगों ने खुद आपस में लाखों रूपए इकठ्ठा करके सड़क बना ली। इस सड़क का उद्घाटन ग्रीन फिल्ड कालोनी रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने किया। बनाई जा रही इस सड़क की लागत लगभग दो लाख रूपए आई हैं। इस संबंध में अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी के चेयरमेन भारत भूषण से बात करने के लिए फोन पर संपर्क किया गया पर उन्होनें अपना फोन नहीं उठाया। जब उनका फोन आ जाएगा तो उनका पक्ष एड कर दिया जाएगा और जनरल मैनेजर प्रवीण चौधरी का फोन बंद था।
प्रधान वीरेंद्र भड़ाना का कहना हैं कि ग्रीन फिल्ड कालोनी के रोड नंबर -37, ब्लॉक बी की सड़क की हालात काफी लम्बें समय से ख़राब थी। और पिछले कई सालों में अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी ने भागीदारी योजना के तहत काफी सड़के ग्रीन फिल्ड कालोनी में बनाई गई हैं। इसी कड़ी में रोड नंबर-37 के पास रहने वाले लोगों ने मिलकर लगभग दो लाख रूपए इकठ्ठा कर लिए ,इसके बाद मार्च महीने में लॉकडाउन से पहले यहां के लोग एकत्रित किए गए दो लाख रूपए लेकर यूआईसी कंपनी में गए थे और कहा था कि भागीदारी योजना का लाभ उन्हें भी दिया जाए और रोड नंबर- 37 की सड़क को बना दिया जाए। जी हैं इस भागीदारी योजना में 30 प्रतिशत रकम रिहायशी लोग आपस में मिलकर देते हैं और 70 प्रतिशत रकम यूआईसी अपने पास से मिलाकर समेंटेट रोड बना दी जाती हैं पर इस योजना का लाभ यूआईसी ने पहले तो कहा कि लॉकडाउन के खुलने के बाद बनवा दिया जाएगा। उनका कहना हैं कि लोगों ने लॉकडाउन खुलने के इंतजार में आपस में एकत्रित की गई रकम को अपने पास रखा और फिर से यूआईसी के पास स्थानीय लोग एकत्रित हो कर यूआईसी के ऑफिसर ने कहा कि इस योजना का लाभ इस वक़्त आप लोगों को नहीं मिल सकता हैं।
इस लिए यह सारे पैसे जो आप लोग जो लेकर आए हो उसे वापिस ले जाओ। और निराश होकर वह लोग अपने पैसे वापिस लेकर घर आ गए। इसके बाद लोगों ने आपस में एक मीटिंग की और इस मीटिंग में यह फैसला लिया की एकत्रित किए गए पैसों से वह लोग खुद सड़कें बनवायगें। और कल सोमवार को नारियल फोड़ कर इस सड़क का उद्घाटन किया गया हैं। जो बनाने का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा हैं। इस पवन अवसर पर जुगनू घई ,संजीव सूद , नितिन जैन , रक्षपाल राणा , ऋषि सेठ , सुनील भट्ट , अनीता ठाकुर , निक्कू चोपड़ा व बी के टंडन उपस्थित थे।