Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: सूरजकुंड के खोरी में नगर निगम प्रशासन ने 12 अर्थमूभर व 1 पोकलेन मशीनों की मदद से 1200 मकानों किया ध्वस्त 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: एनआईटी नगर निगम प्रशासन ने आज सोमवार को सूरजकुंड के नजदीक खोरी में जबरदस्त तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया हैं। आज की इस कार्रवाई में 12 अर्थमूभर व एक पोकलेन मशीन की सहायता से लगभग 1200 कच्चे -पक्के मकानों और दुकानों को तोड़ दिया। इस तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान 1500 से अधिक पुलिस कर्मी मौजूद थे। अधिकारी की माने तो आगे जो फिर से जो तोड़फोड़ होगी उसके लिए अलग समय निर्धारित किया जाएगा। इस वक़्त तोड़फोड़ कार्रवाई बिल्कुल सामप्त हो गई हैं। 


अधिकारी की माने तो सूरजकुंड के नजदीक और दिल्ली बॉर्डर के पास खोरी इलाका हैं। इस खोरी गांव में हजारों परिवार के लोग सरकारी जमीनों पर कच्चे -पक्के मकानों को बना कर गलत तरीके से पिछले 25-30 सालों से रह रहे थे। आज नगर निगम प्रशासन ने 12 अर्थमूभर व एक पोकलेन मशीनों की सहायता से लगभग 1200 मकानों को ध्वस्त कर दिया।


आंका गया हैं कि इस खोरी गांव के आबादी के हिसाब से मात्र 10 प्रतिशत ही मकानों को आज तोडा गया हैं। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि आगे की तोड़फोड़ के लिए फिर से पुलिस फोर्स लेनी होगी तभी तोड़फोड़ कार्रवाई हो सकेगा। इस लिए फिर समय निर्धारित किया जाएगा। कल मंगलवार 15 सितंबर को खोरी गांव में तोड़फोड़ का सिलसिला जारी नहीं रहेगा। उनका कहना हैं कि इस तोड़फोड़ के कार्रवाई के दौरान 1500 पुलिस कर्मी मौजूद थे। 

Related posts

फरीदबाद लेडीज क्लब द्वारा आज एस.के क्राउन बैंक्वेट में प्री करवा चौथ एवं डांडिया समारोह आयोजित किया गया 

Ajit Sinha

फरीदाबाद:विधायक राजेश नागर ने गांव मिर्जापुर में 80 लाख की लागत से बनी चौपालों का किया उद्घाटन

Ajit Sinha

फरीदाबाद: गांव खोरी मामले में सरकारी जमीन को बेचने के मामले में 4 और केस दर्ज,भू-माफिया के पूरे परिवार आरोपित बनाया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!