अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: सूरजकुंड के समीप सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नगर निगम प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साए में तोड़ फोड़ की कार्रवाई की शुरुआत कर दी हैं। आज खोरी गांव के सरदार कालोनी से तोड़ फोड़ की कार्रवाई शुरू की गई हैं। इस तोड़फोड़ की कार्रवाई में लगभग 12 टीमों को लगाईं गई हैं। इन सभी टीमों के साथ एक-एक जेसीबी मशीनें हैं और दो टीमों के साथ पोकलेन मशीनें हैं जोकि तोड़फोड़ की कार्रवाई कर रही थी।
खबर ये भी आ रही हैं कि इस तोड़फोड़ की कार्रवाई को कवरेज करने पहुंचे फोटों जर्नलिस्ट,न्यूज़ चैनल के कैमरा मेन और पत्रकारों को एक स्थान पर रोक दिया गया हैं। खबर के अनुसार तेज बारिश होने की वजह से तोड़फोड़ की कार्रवाई फिलहाल रोक दी गई हैं। तोड़फोड़ की इस कार्रवाई में काफी मकानें तोड़ दी गई हैं।
जहां पर तोड़फोड़ हुई हैं के अंदर से जो तस्बीरें आई हैं, उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता हैं एक ही स्थान पर सैकड़ों के तादाद में महिलाओं और पुरूषों को पुलिस अपने घेरे बंदी में रोका हुआ हैं, से पता चल रहा हैं किस तरीके से कोरोना प्रोटोकॉल का धज्जियां उड़ाई गई हैं, कितने कुर हैं पुलिस, देखा जा सकता हैं । पुलिस के घेरे में किस तरह से मजबूर खड़ी ही महिलाएं । साथ में एक स्थान पर मीडिया कर्मियों को नगर निगम प्रशासन के सह पर पुलिस ने रोका हुआ हैं की तस्बीर हैं इस खबर में देखिए ।