अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : देशभर के कोने -कोने में फिल्म पद्मावती के विरोध करने वालों के तादाद बढ़ती ही जा रहीं हैं, आज इस क्रम में फरीदाबाद के दशहरा ग्राउंड में राजपूत समाजों के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली का पुतला जला कर गुस्से का इज़्हार किया। प्रदर्शन कर रहे राजपूत समाज के लोगों ने नीलम चौक के रास्ते होते हुए नेशनल हाइवे -दो स्थित अजरौंदा चौक से होते हुए सेक्टर -12 में पहुंच कर फिल्म पद्मावती रिलीज़ न होने के बारे में ज्ञापन एस .डी.एम को सौप दिया।
इस विरोध यात्रा में सभी समाज के लोग एकत्रित होकर एस.डी.एम कार्यालय सेक्टर -12 में पहुंचे जिसमे राजकुल संस्था के प्रधान राम रावत, के.पी सिंह चौहान (एडवोकेट), पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व संगठन मंत्री ,अखिल, भारतीय क्षत्रिय महासभा ,रेनू चौहान महासचिव कांग्रेस, हुकुम सिंह राणा,(रिटार्यड आई ए एस) उदय वीर सिंह, राजेश रावत, पप्पू भाटी संदीप भाटी (गांव कौराली), जिला बार एसोसिएशन के महासचिव सतवीर शर्मा, शिव कुमार दीक्षित (गांव:भैंसरावली), बी. पी सिंह पुंडीर (देवबंद यु,पी ) व तमाम राजपूत एकता मंच के सदस्यों ने जाकर फिल्म को रिलीज़ न करने का ज्ञापन दिया और सैकड़ों लोगो ने मिलकर इसका विरोध प्रदर्शन किया।