अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद में आज कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने नोटबंदी के विरोध में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन कुण्डू के नेतृत्व में अपने -अपने बाजू में काली पट्टी बांध कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शव यात्रा निकली और उनका पुतला जलाया। यह यात्रा पथवारी मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार के रास्ते नई सब्जी मंडी के चौक पर पहुंची और वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। इस दौरान ब्यापरियों ने कांग्रेसी नेताओं को फूल-माला पहना कर स्वागत किया।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन कुंडू ने कहा कि जिस नोटबंदी को लेकर देश की जनता सड़कों पर महीनों परेशान रहीं, आज उसी का जश्न भाजपा के मंत्रीगण मना रहे हैं जबकि आज का दिन सबसे बड़ा काला दिन हैं। उनका कहना हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस जन विरोधी फैसले की वजह से देश भर में 50 से अधिक लोगों की मौतें हो गई थी।
उनका कहना हैं कि इस नोटबंदी से देश की जनता ठीक तरह से उभर भी नहीं पाएं थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जीएसटी नामक बम फोड़ दिया जिससे देश के तक़रीबन मध्यवर्गीय ब्यापरियों का कारोबार ठप्प हो गया। ब्यापारियों का ब्यापार खत्म होने से देश -प्रदेश में बेरोजगारी बड़ी तेजी के साथ बढ़ी हैं, की वजह युवा लोग अपना व अपने बच्चों के पेट भरने हेतु गलत रास्तें पर चल पड़े हैं जिससे शहर में चोरी -छीना झपटी, लूटपाट व गुंडागर्दी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ हैं।
क्यूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगें और लोग उनके झांसे में आ गए और उन्हें अपना कीमती वोट देकर देश का प्रधानमंत्री बना दिया असल में देश के लोगों को भली भांति मालूम हो चुकी हैं कि एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने के बजाए एक करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगार कर दिया। प्रदेश कांग्रेस के डेलीगेट व वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला का कहना हैं कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार कांग्रेस द्वारा किए गए विकास कार्यों के पूरा होने पर सिर्फ रिबन काटने का कार्य कर रही हैं भाजपा सरकार को तो विकास करने तो आता ही नहीं हैं अगर आता हो तो फरीदाबाद में विकास करके दिखातें।
उनका कहना हैं कि पिछले तीन सालों में फरीदाबाद में विकास के नाम पर एक भी इट नहीं लगाया गया क्यूंकि विकास सिर्फ कांग्रेस को ही करवाने आता हैं। यह बात सिर्फ बोलने के लिए नहीं हैं बल्कि कांग्रेस दिखा भी सकती हैं जैसे की फरीदाबाद में मेट्रों व बदरपुर फ्लाई ओवर व नहरपार जाने हेतु नहर के ऊपर 6 से अधिक पुले को बनवाया। इस दौरान पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप के बेटे व युवा कोंग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह , लखन कुमार सिंगला , नितिन सिंगला , रोहित सिंगला , युवा कांग्रेस के नेता खुशबू मंगला , तरुण तवेतिया के अलावा आदि नेतागण मौजूद थे।