फरीदाबाद : मोहित हत्याकांड में आज डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने मृतक मोहित के दो दोस्तों को गिरफ्तार किए हैं,पकडे गए दोनों आरोपी दोस्तों के पास से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस की माने तो दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर, अगले तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया हैं, मृतक मोहित के सिर में मारी गई थी पांच गोलियां।प्रभारी नवीन कुमार का कहना हैं कि बीते 20 दिसंबर की रात को गांव घरोड़ा के बहार बने पानी के बूस्टर पर ऑपरेटर मोहित व सागर डियूटी कर रहे थे उस दौरान उसके सिर में गोली मार कर उसकी हत्या अज्ञात शख्स ने कर दी थी। इसके बाद थाना छायंसा में मुकदमा नंबर -305 दर्ज किया गया था जिसमें भारतीय दंड सहिंता की धारा 302 व 25 -54 -59 आर्म एक्ट को दर्शाया गया था।
इसके बाद इस केस की आगे की कार्रवाई की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौपी गई थी। उनका कहना हैं कि जब इस केस की जांच उन्होनें शुरू की तो उनका शक मृतक मोहित के साथ काम करने वाला शख्स सागर पर चला गया। उसे जब पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि गांव घरोड़ा निवासी मनीष के साथ उसका झगड़ा कुछ समय पहले हुआ था, के चलते मनीष अपने मन में रंजिश पाले हुए था। इसके लिए उसने अपने साथियों के साथ उसकी हत्या करने की साजिश रच डाली और साजिश के तहत मोहित की हत्या कर दी। उनका कहना हैं कि ऑपरेटर मोहित की हत्या में उसके साथ काम करने वाले सागर भी शामिल था। मोहित की हत्या करने के लिए आरोपी मनीष ने यूपी से एक पिस्तौल व 8 कारतूस खरीद कर लाया था और उसी पिस्तौल से मनीष ने पानी के बूस्टर में सो रहे मोहित के सिर में एक -एक करके 5 गोलियां दाग दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई
फरीदाबाद : पानी के बूस्टर में ऑपरेटर के सिर में 5 गोलियां दागी गई थी, दो दोस्तों को क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने गिरफ्तार किए हैं।
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट