अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : नगर निगम प्रशासन द्वारा सैनिक कालोनी में आज स्टील पार्किंग में बने अवैध फ्लैटों को हथोड़ों से तोड़फोड़ की कार्रवाई करने पहुंची थी पर निगम प्रशासन ने जैसे ही हथोड़े बरसाने शुरू किए ही थे कि हाईकोर्ट के आदेश ने उनके हथोड़े को पीछे से पकड़ कर खींच दिया और उन्हें तोड़फोड़ करने से रोक दिया, निगम अब अवैध रूप से बने फ्लैटों को सील करने के कार्य किया जा रहा हैं।इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल का नेतृत्व एनआईटी के एसीपी शाकिर हुसैन कर रहे थे।
अतिरिक्त उपायुक्त जीतेंद्र दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अब से कुछ ही देर पहले उनके पास अदालत के आदेश की कॉपी प्राप्त हुई हैं और स्वंय वह कॉपी लेकर सैनिक कालोनी में पहुंच गए और अब सैनिक कालोनी के स्टील पार्किंग में बने अवैध फ्लैटों को सील किया जाएगा और अभी सीलिंग का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा हैं।
बतातें हैं कि आज सुबह तक़रीबन 12 बजे फरीदाबाद नगर निगम के तीनों जोनों के संयुक्त आयुक्त अमरजीत सिंह, अमरजीत जैन व सतवीर सिंह मान के नेतृत्व में सैनिक कालोनी में तोड़ फोड़ की कार्रवाई करने हेतु छह टीमें गठित की गई और इन सभी टीमों को तोड़फोड़ करने के लिए सैनिक कालोनी के अलग -अलग हिस्सों में भेज दिया और वह लोग तोड़फोड़ की अपनी -अपनी कार्रवाई शुरू कर दी पर ऐन वक़्त पर कोर्ट के आदेश को लेकर सैनिक कालोनी में पहुंचे अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया ने अवैध फ्लैटों पर चल रहे हथोड़े को पीछे से आकर अचानक पकड़ लिया जिससे सैनिक कालोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई थम गई। अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया ने बताया कि अब यहां पर अवैध फ्लैटों को सिर्फ सील किया जा रहा हैं। अदालत के आदेश को अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया ने तुरंत मौके पर पहुँचने से आम लोगों को बहुत -बहुत राहत मिली हैं।