अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : उत्तरप्रदेश, राजस्थान व हरियाणा के ईनामी बदमाश हरिया गैंग -पुलिस के बीच बीती रात हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश मारा गया। जबकि घटना स्थल से हरिया सहित उसके दो साथी फरार होने में सफल हो गए। पुलिस ने मौके से एक सफ़ेद रंग की कार व भारी संख्या में हथियार व गोलियां बरामद की हैं और पूरे इलाके में इस वक़्त पुलिस के द्वारा कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं। यह घटना थाना तिगांव क्षेत्र के गांव अरुआ की हैं। मृतक की डेड बॉडी को पुलिस बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दी हैं पर उसकी खबर लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार एक सफ़ेद रंग की कार में हरिया गैंग के चार साथी जिसमें हरिया स्वंय भी मौजूद था वह लोग अपने दुश्मन को मारने के उद्देश्य से तिगांव क्षेत्र के गांव अरुआ में एकदूधिया के घर के समीप पहुंचे थे। इसकी पुलिस को मिल गई, इस सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई गई तथा पुलिस ने हरिया व उसके साथी को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। जैसे पर हरिया व उसके साथी की पुलिस पर नजर पड़ी तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी के ऊपर ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी जिसके जवाव में पुलिस पार्टी ने भी फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक बदमाश मारा गया व मौके से हरिया सहित उसके दो साथी कार को वहीँ छोड़ घटना स्थल से भागने में सफल हो गए।
डीसीपी क्राइम सुखबीर सिंह के मुताबिक घटना तक़रीबन साढ़े बारह बजे की हैं। पुलिस ने बदमाशों के कार को अपने कब्जे में ले लिया हैं और उनके पास से बड़ी संख्या में दो नाली बंदूकें,पिस्टल , दो कट्टे व गोलियां बरामद की गई हैं। उनका कहना हैं कि इस पूरे इलाके में इस वक़्त पुलिस के द्वारा कॉम्बिंग ऑपरेशन चल रहा हैं, मारे गए शख्स की डेड बॉडी को बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया हैं व मृतक शख्स की अभी तक पहचान नहीं हो पाई हैं। डीसीपी सेंट्रल व पुलिस प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह सांगवान का कहना हैं कि इनामी बदमाश हरिया के ऊपर हत्या व लूट का मुकदमा तिगांव थाना में दर्ज हैं, हरिया व उसके साथियों ने अपने दुश्मन व दूधिया के घर पर दो -तीन बार इससे पहले 40 से 50 राउंड गोलियां चला कर मौके से फरार हो चूका हैं। पुलिस को शक हैं कि हरिया व उसके साथी गांव अरुआ से जाएदा दूर नहीं गए होंगें क्यूंकि गांव का इलाका हैं वह लोग अपने कार व हथियारों को मौके से छोड़ कर भागे हैं इस कारण से उन बदमाशों को पकड़ने हेतु पूरे गांव में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं ताकि बदमाश हरिया व उसके साथी को जिन्दा पकड़ा जा सकें।