अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ने आज डियूरेवल कंपनी में अवैध निर्माण करने वाले 7 बिल्डरों के नाम मुकदमा दर्ज करने हेतु शिकायत ओल्ड फरीदाबाद थाने में दी हैं। डियूरेवल कंपनी में चौथी मंजिलों सहित करीब एक दर्जन दुकानें अवैध रूप से बनाई गईं हैं और इस वक़्त भी धड़ल्ले से अवैध निर्माण निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इस संबंध में ओल्ड फरीदाबाद थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह का कहना हैं कि ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम जिन -जिन बिल्डरों के नाम शिकायत में दी हैं, उन सभी के खिलाफ केस रजिस्टर कर दिया गया हैं,जल्द ही इससे आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम जॉन के संयुक्त आयुक्त ने ओल्ड फरीदाबाद थाने में कानूनी नियमों को ठेंगा दिखा कर 16 / 5,डियूरेवल कंपनी में इंडस्ट्रीज की जमीनों पर एक के बाद एक अवैध रूप से दुकानें बनाए जा रहे हैं,के बाद ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ने कई बार बन रहे अवैध दुकानों को बनाने से रोका, वावजूद इसके बिल्डर रवि कुमार,सुबोध भाटी,सुभाष अग्रवाल,पंकज, कुलबीर,ज्ञानेंद्र व संजय शर्मा ने अवैध दुकानों को धड़ल्ले से बनाते रहे। जानकारी के अनुसार ओल्ड फरीदाबाद थाने में ओल्ड जॉन के संयुक्त आयुक्त ने इन सभी बिल्डरों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 249, 250 , 251 , 252 , 253, 254 ,261 , 262 ,263 ऑफ़ एचएमसी 1994 प्रोविशन ऑफ़ नेसेसरी एक्शन व 406 ,467 ,468 ,471 व 120 बी के अलावा कई धाराओं में कम्पलेन में दर्शाए हैं। आपकों बतादें कि यह वही डियूरेवल कम्पनी हैं जिसमें कई साल पहले तीन मंजिलों तक अवैध तरीके से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाई गईं थी जोकि जिसमें नगर निगम ने लाखों रूपए खर्च करके इस डियूरेवल कंपनी में मंजिलों को तोड़ कर भारी तबाही मचाई थी। वावजूद इसके इन बिल्डरों ने टूटी बिल्डिंगों के साथ -साथ कई नई अवैध दुकानें को बना ली हैं। इन अवैध दुकानों को ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ने कई बार रोकने का प्रयास किया और इन बिल्डरों को नोटिस भी दिए फिर भी इन बिल्डरों ने अपने निर्माणों को बनाना बंद नहीं किया। इसके बाद ओल्ड नगर निगम ने निर्माणधीन दुकानों में तोड़फोड़ की कार्रवाई भी की। इसके बाद भी इन बिल्डरों ने अवैध रूप से दुकानों को बनाना नहीं छोड़ा। इस कारण से ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के संयुक्त आयुक्त ने उपरोक्त सभी बिल्डरों के खिलाफ ओल्ड फरीदाबाद थाने में केस दर्ज करवा दिया।