अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :ग्रीन फील्ड कालोनी में आज दो अलग -अलग हादसों में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक कार वाले ने एक बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे सेक्टर -21 के एक निजी अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया हैं। वहीँ, पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम हेतु रखवा दिया गया हैं।
चौकी इंचार्ज विजय पाल का कहना हैं कि उन्हें सूचना मिली कि गुरुकुल के कृत्रिम झील में आज दोपहर के समय एक मासूम बच्चा डूब गया हैं, इसके बाद वह अपने टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए और कृत्रिम झील में बच्चे की तलाश शुरू कर दी, काफी देर तक तलाशने के बाद वह बच्चा मिल गया। बच्चे का नाम वीरू हैं और उसकी उम्र करीब 7 -8 साल हैं। बच्चे का पिता इस वक़्त गुवाहटी में हैं और यहाँ वह अपनी मां के साथ शारदा कालोनी के एक मकान में रहता था। उनका कहना हैं कि पूछताछ में पता चला कि बच्चा वीरू कृत्रिम झील में हाथ धोने के लिए गया था,वहां पर उसका पैर फिसल गया और वह उसमें डूब कर मर गया। बच्चे के डेड बॉडी को पुलिस की पीसीआर गाडी में डलवा कर पोस्टमार्टम हेतु बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं।
इसके अलावा ग्रीन फील्ड कालोनी के 21 नंबर गेट के पास तेज रफ़्तार एक नई कार ने एक बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी,जिससे बाइक सवार शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे एशियन हॉस्पिटल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया हैं जहां पर उसका ईलाज चल रहा हैं। चौकी इंचार्ज विजय पाल का कहना हैं कि पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया हैं और घायल बाइक सवार को इलाज के लिए एशियन अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां पर उसका ईलाज चल रहा हैं, उनकी टीम घायल शख्स का ब्यान लेने के लिए एशियन हॉस्पिटल गई हुई हैं।