अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : महिला थाना पुलिस ने एक लाइमैन को घर में घुस कर एक जवान उम्र की लड़की के साथ जबरन बलात्कार करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया हैं। पुलिस ने आरोपी लाइन मेन को गिरफ्तार कर लिया हैं और उसे आज अदालत में पेश कर दिया जहां से उसे अदालत ने नीमका जेल भेज दिया हैं।
पीड़िता ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उसकी उम्र 23 साल हैं उसका मकान जहां पर हैं, उसी गली में एक बिजली की दुकान हैं उसके घर में जब भी बिजली ख़राब हो जाती थी तो उसी दुकान से संदीप लाइन मेन उसके घर में ख़राब बिजली ठीक करने के लिए अक्सर आता रहता था। उसका कहना हैं कि तक़रीबन पांच -छह महीने पूर्व में संदीप उसके घर पर बिजली ठीक करने हेतु आया था उस समय मैं घर में अकेली थी की वजह से उसने मेरा मुंह बंद करके जबरन बलात्कार किया।
उसका कहना हैं कि संदीप ने बदनाम कर देने का खोप उसके मन में पैदा कर दिया और इस खोप की एवज में उसके साथ उसने कई बार बलात्कार किया जब वह चार महीने की गर्वभति हो गई के बाद भी उसने उसके साथ कई बार डरा धमका जबरन बलात्कार किया हैं। उसका कहना हैं कि जब उसने ऐसा करने पर संदीप का विरोध किया तो उसने उसे जान से मारने की धमकी देने लगता। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी संदीप के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 376 ई , 450,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया हैं और उसे आज अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने उसे नीमका जेल भेज दिया गया हैं।