फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कालोनी के लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में बड़ी धूमधाम से करवा चौथ पर्व मनाई गई जिसमें में ग्रीन फील्ड कालोनी के सैकड़ों सुहागिन महिलाओं ने एक साथ मंदिर में पूजा अर्चना की और छन्नियों में बीते रात तक़रीबन आठ बजे चांद को देखा। फिर जाकर सुहागिनों ने अपने पतियों के चेहरे को देखा और उनके हाथों से जल ग्रहण किया।
सुहागन किरण भड़ाना का कहना हैं कि उन्होनें अपने पति वीरेंद्र भड़ाना की लंबी आयु के लिए भगवान् प्रार्थना की कि जिस तरीके से अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारी बखूबी निभाई हैं ठीक उसी तरीके से ग्रीन फील्ड कालोनी में जो लोग रह रहे हैं वह लोग भी मेरे परिवार के ही लोग हैं और उनकी सेवा करने के लिए अपने पति वीरेंद्र भड़ाना को खुला छोड़ रखी हूँ मैं तो अपने पति की लंबी आयु हेतु करवा चौथ की व्रत रखी हुई हैं पर असल में
उनकी लंबी आयु और जाएदा तभी बढ़ेगी जब वह ग्रीन फील्ड कालोनी के हजारों परिवार के लोगों के चेहरे पर मुस्कान बनाएं रखने में कामयाब होंगें।
सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि लोगों की सेवा तन -मन के साथ करे तभी उन्हें भगवान् की तरफ से आशर्वाद मिलेगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था संरक्षण वीरेंद्र भड़ाना, प्रधान जग्रनाथ खेड़ा, महासचिव विनोद सहगल, मोनिका गुप्ता, रीटा भड़ाना, अंनु कत्याल, भावना जिंदल, नीता राणा, दीपा मेहरा, रीना गुप्ता, निम्मी गोगिया के अलावा आदि लोगों के सहयोग किया गया।