अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : शुक्रवार के दिन बाल सेवा मंडल द्वारा सांय के वक़्त लंका दहन का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा नेता राजन मुथरेजा, गगनदीप ( रिंकू ), राधे श्याम भाटिया शामिल हुए। इस लंका दहन में भगवान गणेश के दृश्य में रोहन गुलाटी हैं के अलावा अन्य बच्चे राम, लक्ष्मण, हनुमान के दृश्य में नजर आ रहे हैं। यह कार्यक्रम एनआईटी फरीदाबाद के एनएच 1 ब्लाक एफ के एक पार्क में किया गया।
तीसरे लंका दहन के पावन अवसर पर देव गुलाटी, कार्तिक भाटिया, कुश भाटिया, पुनीत लखानी, ऋतिक विजय, कन्नू भाटिया, अनिल नौनिहाल, मनीष भाटिया, सुनील भाटिया,अनिल गुलाटी के अलावा आदि लोग उपस्थित थे।