अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : एनआईटी स्थित ऑब्जर्वेशन होम में सोमवार के दिन बाल कैदियों के दो गुटों के बीच जम कर मारपीट की गई जिसमें दोनों गुटों के बीच लात -घुसे जमकर चले जिसमें से दो बाल कैदियों की चोटें लगने के कारण घायल गए जिसका इलाज ऑब्जर्वेशन होम के अस्पताल में ही कर दिया गया । इस मामले में एनआईटी थाना पुलिस ने पांच बाल कैदियों के खिलाफ मारपीट करने का केस दर्ज किया हैं। पुलिस की मानें तो इस मामले की अभी जांच की जा रही हैं।
ऑब्जर्वेशन होम के सुपरिटेंडेंट दिनेश यादव ने एनआईटी थाने में दर्ज मुकदमें में कहा हैं कि बीते सोमवार को प्रात ; साढ़े आठ बजे बैरक नंबर -3 के समीप कैदियों की गिनती की जा रही थी ठीक उसी वक़्त सोनू, रोहित,संदीप, सूर्य प्रताप व बृजेश ने राजेश व नितिन के साथ जमकर मार पिटाई शुरू कर दी जिसमें राजेश व नितिन को काफी चोटें लगी हैं। पुलिस की मानें तो दोनों घायलों का उपचार ऑब्जर्बेशन होम के अंदर अस्पताल में ही करवा दिया गया हैं। उनका कहना हैं कि सभी बाल कैदियों की उम्र तक़रीबन 18 साल हैं और इनमें से कई कैदी हत्या करने के आरोपी हैं। उनका कहना हैं कि अभी इस मामले की जांच कर रहे हैं, इनमें से जो असल दोषी होंगें उसे अदालत में पेश किया जाएगा। एनआईटी थाना पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 148 व 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं।