अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:पलवली हत्याकांड में आज एसआईटी ने 18 आरोपियों को अदालत में पेश किया जिसमें दस आरोपियों को दो दिन और पांच आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं और महिला सरपंच सहित दो महिलाओं को नीमका जेल भेज दिया गया हैं एंव एक नाबालिग बच्चे को ऑब्जर्वेशन होम में भेज दिया गया हैं। नरसंहार मामले में जिला उपायुक्त समीरपाल सरों ने पलवली गांव की सरपंच दयावती को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। सभी आरोपियों को क्राइम ब्रांच से अदालत में पेश करने ले जाते हुए का वीडियो खुद देखिए।
ललित गौड़ ने खेड़ीपुल थाने में दर्ज शिकायत में कहा है कि बीते 17 सितंबर की रात साढ़े नौ बजे के करीब श्रीचंद, वीरेंद्र उर्फ़ बिल्लू, रवि कांत, मौजीराम, नन्द किशोर, सुभाष, रविंद्र, अमित, कमल किशोर, हरीश, हरकेश, राजेंद्र, चमन, ओमदत्त, श्रीराम, अनुज, विनय, धर्मेंद्र , प्रमोद व 12 अन्य लोग अपने -अपने हाथों में बंदूक, रिवाल्वर, फर्सा, डंडे, लाठी व रॉड लेकर आए और उनके परिवार व पडोसी के ऊपर ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। इस हमलें में उनके पिता राजेंद्र प्रसाद, ईश्वर, नवीन, श्रीचंद, देवेंद्र उर्फ़ पिंटू की मौत हो गई। इस संबंध में खेड़ीपुल थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 148,149, 323,302,307. 452,506 व आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।
इस केस में वीरेंद्र उर्फ़ बिल्लू , नरेंद्र व किशोर उर्फ़ लीलू पर बंदूक से गोली मार कर हत्या करने का आरोप हैं।इस मामले में एसआईटी ने सतीश कुमार, लोकेश उर्फ़ लोकी, हरीश, शिवकांत, नंद किशोर, रविंद्र, राजेंद्र प्रसाद, विनय, रविकांत, ज्ञानचन्द, मौजीराम को दो दिनों के पुलिस रिमांड पर हैं। जबकि नरेंद्र, कमल किशोर, एएसआई धर्मेंद्र, अमित चार दिनों के पुलिस रिमांड पर हैं के अलावा सरपंच दयावती , ओमवती व नाबालिग लड़के को जेल भेज दिया गया हैं।