फरीदाबाद : सेक्टर -7 थाना पुलिस ने तीन बच्चों की मां के साथ एक शख्स द्वारा जबरन बलात्कार करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया हैं। पुलिस की मानें तो आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
पीड़िता ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उसकी उम्र तकरीबन 26 साल हैं और उसके तीन बच्चे हैं जिनमें दो लड़का व एक लड़की हैं और मैं मजदूरी करने का काम करती हूँ और यहां पर किराए के मकान में रहती हूँ। उसका कहना हैं कि बीते 10 अक्टूबर की रात क़रीबा 11 बजे छत पर कपडे उतारने के लिए गई हुई थी वहां पर एक और किराएदार रहता हैं जिसका नाम राकेश हैं उसने उसे उसका मुंह बंद करके अपने कमरे में खींच लिया और उसके साथ जबरन बलात्कार किया। उसका कहना हैं कि उसने अपने आप को उसके चंगुल से छुड़ाने की बहुत कोशिश की पर वह उसके चंगुल से नहीं निकल पाई। इस संबंध में सेक्टर -7 थाना पुलिस ने आरोपी राकेश के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 376 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया हैं।