अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आज एनआईटी फरीदाबाद की खान दौलतराम धर्मशाला में हरियाणा कर्मचारी महा संघ से सम्बंधित हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन का राज्य स्तरीय प्रदेश के हजारों कर्मचारियों का 25वाँ प्रतिनिधि महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से प्रदेश प्रधान बिजेन्दर बेनीवाल व प्रदेश महासचिव सुनील खटाना की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । कार्यक्रमनुसार दोपहर को ध्वजारोहण किया गया जिसके बाद पूर्व तीन वर्षों में केंद्रीय परिषद दवारा किए गए कर्मचारियों के सराहनीय कार्यों की एक त्रिवार्षिक रिपोर्ट कर्मचारियों के समक्ष प्रदेश महासचिव सुनील खटाना ने पेश की ततश्चात केंद्रीय परिषद के वित्तीय सचिव राज कुमार सांगवान ने अपनी रिपोर्ट में तीन वर्ष के कार्यकाल का वित्तीय बजट पेश किया ।
तकरीबन दोपहर के भोजन अवकाश के बाद शाम चार बजे से चुनावी प्रक्रिया का संचालन सुचारू किया गया । चुनाव अधिकारी के रूप में मुख्य वक्ता पूर्व प्रधान राज सिंह दहिया, पूर्व महासचिव वीर सिंह, सुंदर सिंह, ईश्वर सिंगज बाबा, रामकिशन मालिक पूर्व संपादक, बालकुमार शर्मा, सुखवीर सिंह राठी, ओम कँवर, सूरज मान दहिया, राजबीर रोहिला, बलबीर सिंह, नरेश देशवाल, विरेंदर चौहान, भगत सिंह आदि सहित समस्त पूर्व की सम्मानित राज्य कमेटी के प्रधान व सचिव उपस्थित रहे । जिन्होंने इस चुनाव में अपनी अहम भूमिका को निभाते हुए बिना किसी विरोध के निर्विरोध चुनाव करवाते हुए वहाँ उपस्थित एचएसईबी वर्कर यूनियन के हजारों बिजली कर्मचारियों को अपना फैसला सुनाया ।
जिसमे प्रदेश प्रधान पद के लिये सुनील खटाना व यशपाल देशवाल को प्रदेश महासचिव,अशोक शर्मा को मुख्य संगठनकर्ता, मनोज कुमार सैनी व कृष्ण नैन को वरिष्ठ उपप्रधान , जयवीर मान व सरदार बलदेव सिंह को उपमहासचिव, राजेश ठाकरान को वित्तसचिव, महेन्दर कुमार को प्रेस सचिव, सुरेन्दर देशवाल को ऑडिटर, इकबाल सिंह चंदाना को चेयरमैन, वीरेंदर नारा को संपादक तथा विकास ठाकुर को कानूनी सलाहकार के लिये सर्व सम्मति से चुन लिया गया । जिसके बाद कर्मचारियों में एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी और सभी एक दूसरे को बधाईयाँ और शुभकामनाये देते हुए जयघोष के नारों से सदन गूँज उठा । फरीदाबाद सर्कल कमेटी की ओर से कर्मचारी नेता सतीश छाबड़ी, पूर्व सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा, वर्तमान सर्कल सचिव कर्मवीर यादव सहित चारों प्रधान विनोद शर्मा, मदनगोपाल शर्मा, सुनील चौहान, पुष्पेन्द्र व सचिवों में लेखराज चौधरी, सुरेन्दर, रविदत्त शर्मा, बृजपाल तँवर ने प्रदेश के भिन्न भिन्न सर्कलों से कर्मचारियों का अभिनंदन करते हुए जोरदार स्वागत किया ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments