नगर निगम के कार्यकारी अभियंता रमेश बंसल कहना हैं कि बारिश का मौषम आने वाला हैं और बारिश के पानी का सड़कों पर जलभराव न हो ,इसके मद्देनजर नालियों का सफाई होना बेहद जरुरी हैं पर इसमें मुश्किल यह हैं दुकानदारों ने अपने -अपने दुकानों के आगे नालियों के ऊपर स्लैब और सीढिया बनाए हुए हैं जिसके कारण सफाई कर्मचारियों को नालियों की सफाई करने में भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा हैं। उनका कहना हैं कि दुकानदारों को अभी नहीं मालूम की नालियों की सफाई होने से सबसे जाएदा फायदा उन्हीं दुकानदारों का हैं जो निगम की कार्रवाई पर एतराज जता रहे हैं। उनका कहना हैं कि इसी क्रम में आज ओल्ड फरीदाबाद की पुरानी चुंगी इलाकें में जेसीबी मशीन की सहायता से नालियों के ऊपर बने स्लैब को उखाड़ने का काम शुरू किया गया हैं और इस कार्रवाई में तक़रीबन 80 से अधिक दुकानों के आगे नालियों के ऊपर बने स्लैब और सीढ़ियों को उखाड़ दिया गया हैं। बाद में दुकानदारों ने निगम अधिकारीयों को आश्वत किया कि वह लोग स्वंय अपने -अपने दुकानों के आगे नालियों के ऊपर बनें स्लैब और सीढ़ियों को उखाड़ लेंगें, नगर निगम बेशक नालियों की सफाई का कार्य जल्द शुरू करें। उधर जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी का कहना हैं कि पुरानी चुंगी इलाके के नाले की तक़रीबन दो सालों से बिल्कुल सफाई नहीं हुई हैं जिसके कारण नाले के अंदर मलबा भरा हुआ हैं और नाले से पानी का निकासी नहीं हो रहा हैं जबकि इस वक़्त गर्मी चरम पर हैं ऐसे में बदबू का फैलना लाजमी हैं इस रास्तें से जो लोग गुजरते हैं वह लोग अपने -अपने नाक के ऊपर रूमाल रख कर गुजरते हैं इतना बुरा हाल हैं यहां का। उनका कहना हैं कि इस समस्या की शिकायत अपने स्तर पर उन्होनें नगर निगम की कमिश्नर सोनल गोयल, चीफ इंजीनियर डी.आर, भास्कर, कार्यकारी अभियंता रमेश बंसल से कितनी बार की थी पर कई महीनें बीत जाने के बाद अब जागा हैं नगर निगम। उनका कहना हैं कि कोई बात नहीं देर आए दुरुस्त आए वाले कहावत इन पर चरिथार्त हैं। उनका कहना हैं कि वक़्त रहते निगम को चाहिए कि यहां के नालों की बेहतरीन सफाई करे ताकि सड़कों पर बारिश का पानी बिल्कुल जमा ना हो। इस दौरान निगम के तोड़फोड़ दस्तें के साथ भारी पुलिस बल मौजूद थे। इस कार्रवाई के दौरान डियूटी मजिस्टेट के रूप में कार्यकारी अभियंता रमेश बंसल, एसडीओ विनोद सिंह , उमेद सिंह के साथ आदि कर्मचारी गण उपस्थित थे जबकि पुलिस बल का नेतृत्व ओल्ड फरीदाबाद थाने में तैनात उप -निरीक्षक महेंद्र सिंह कर रहे थे।
फरीदाबाद : बरसात के मद्देनजर नाले के ऊपर बने स्लैब और सीढ़ियों पर निगम ने चलाए बुलडोजर , 80 तोड़े।
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : होने वाले बरसात के मौषम में सड़कों पर बारिश का पानी जमा न हो। इस वजह से ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने आज जेसीबी मशीन की सहायता से पुरानी चुंगी इलाके में नालियों के ऊपर बने स्लैबों व साढ़ियों को उखाड़ने की दिशा में काम शुरू किया पर नगर निगम द्वारा अचानक की गई इस कार्रवाई से दुकानदारों ने तो पहले नाराजगी जताई के बाद दुकानदारों ने निगम अधिकारीयों को आश्वत किया कि वह लोग नालियों के ऊपर बने स्लैब और सीढ़ियों को स्वंय उखाड़ लेंगे, नगर निगम अपना सफाई काम जल्द शुरू करें। वहीँ नगर निगम अधिकारीयों की मानें तो कल यानी वीरवार से नालियों के सफाई करानें का लोगों को भरोसा दिया।