अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा शनिवार को सेक्टर- 12 स्थित सेन्ट्रल पार्क में सपरिवार होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। बृज के रसियों की धुन पर श्री राधा कृष्ण का नृत्य व झांकियां, फूलों की होली तथा महादेव उपासना का अघोरी नृत्य कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। गुल्लू फाइनेंसियल सर्विसेज के सीएमडी गौरव अरोड़ा मुख्य अतिथि, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के प्रोफेसर महेश वत्स विशिष्ट अतिथि एवं डीपीएस स्कूल बल्लबगढ़ के चेयरमैन अधिवक्ता एस पी लाल विशेष सम्मानित अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
बार एसोसिएशन के सभी सदस्य कार्यक्रम में परिवार सहित पधारे और बृज की होली के रसियों की तान पर खूब नृत्य किया। बार एसोसिएशन के प्रधान अधिवक्ता हर्ष कुमार मक्कड़ ने सभी को बार एसोसिएशन की ओर से होली की शुभकामनायें देते हुए कहा कि अपनी बार इसी प्रकार हर वर्ष सपरिवार होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन करती है। उन्होंने कहा कि होली सामाजिक समरसता तथा आपसी प्रेम प्यार का प्रतीक पर्व है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन द्वारा 17 फरवरी को आयोजित स्पोर्ट्स मीट के विजेताओं तथा बार एसोसिएशन की विभिन्न समितियों के सदस्यों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
बार के सचिव सीए मनुज गर्ग ने कार्यक्रम का संचालन किया। बार के उपप्रधान अधिवक्ता शशिकांत, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता राजेश शर्मा, स्टडी सर्किल चेयरमैन अधिवक्ता राजेंद्र गोयल, कार्यकारिणी सदस्य सीए आरुष गुप्ता व अधिवक्ता दीपक भाटिया, बार के पूर्व प्रधान सीए संजय चांडक, सीए दिनेश अग्रवाल, अधिवक्ता संजय मंगला, अधिवक्ता सुनील मंगला, अधिवक्ता वीपी शर्मा, सीए एन के अरोड़ा तथा अधिवक्ता संजय माटा, अधिवक्ता दिनेश मंगला, अधिवक्ता विजय मेंदीरत्ता,अधिवक्ता दीपक खंडूजा, सीए ब्रांच फरीदाबाद के पूर्व चेयरमैन सीए प्रदीप कौशिक सहित सैकड़ों सदस्यों ने परिवार सहित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर जान कल्याण सेवा न्यास द्वारा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से भेजी गयी आयुर्वेदिक स्वास्थय रक्षा किट भी वितरित की गयी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments